
Haryana Board Marks Improvement 2025: क्या आपने कभी यह सोचा था कि काश बोर्ड परीक्षा में कुछ नंबर और बढ़ जाते? यदि हां, तो अब आपकी यह इच्छा पूरी हो सकती है। अगर आपने हरियाणा बोर्ड से 12वीं की परीक्षा दी है, तो आपके पास अपने नंबर बढ़ाने का शानदार मौका है। हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) ने अपने पुराने छात्रों को एक अनोखा अवसर दिया है। HBSE ने 1990 से लेकर 2024 तक के सभी 12वीं पास छात्रों के लिए स्पेशल मार्क्स इंप्रूवमेंट ड्राइव शुरू की है। यानी जो भी छात्र इन सालों के बीच 12वीं (सीनियर सेकेंडरी) परीक्षा पास कर चुके हैं और अपने मार्क्स से संतुष्ट नहीं हैं, उन्हें अपने नंबर सुधारने का सुनहरा मौका दिया जा रहा है।
हरियाणा बोर्ड के अनुसार यह प्रक्रिया 31 अक्टूबर 2025 से शुरू होगी और आवेदन की लास्ट डेट 15 नवंबर 2025 है। छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वन टाइम एप्लीकेशन फीस 10,000 है। उम्मीदवार एक या अधिकतम दो विषयों में सुधार परीक्षा दे सकते हैं। आवेदन के साथ पुराने पास सर्टिफिकेट की फोटो कॉपी लगाना जरूरी होगा, जो या तो बोर्ड कार्यालय से जारी की गई हो या किसी मान्यता प्राप्त स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा सत्यापित हो। बोर्ड ने साफ कहा है कि 15 नवंबर के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
यह पहला मौका है जब हरियाणा बोर्ड ने अपने पूर्व छात्रों को इतने बड़े स्तर पर दोबारा परीक्षा देने का अवसर दिया है। इस योजना का उद्देश्य है कि वे छात्र, जो किसी वजह से पहले उतने अच्छे अंक नहीं ला पाए थे, अब अपनी एजुकेशनल प्रोफाइल मजबूत कर सकते हैं और बेहतर करियर अवसर पा सकें। HBSE के चेयरमैन के अनुसार, यह वन-टाइम यूनिक अपॉर्च्युनिटी है, यानी ऐसा मौका दोबारा नहीं मिलेगा।
ये भी पढ़ें- CBSE 10वीं बोर्ड में 95% कैसे लाएं? जानिए टॉपर जैसी तैयारी के टिप्स
हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) की स्थापना 1969 में चंडीगढ़ में की गई थी। पहली बार बोर्ड परीक्षा 1970 में 10वीं (मैट्रिक) स्तर पर हुई थी। फिर 1976 में 8वीं कक्षा की परीक्षा और 1987 में 10+2 पैटर्न अपनाकर पहली बार 12वीं की परीक्षा आयोजित की गई। बोर्ड हर साल मार्च महीने में कक्षा 8, 10 और 12 की परीक्षाएं आयोजित करता है।
कक्षा 10वीं का रिजल्ट 17 मई 2025 को जारी हुआ था। कुल 2,71,499 छात्र परीक्षा में बैठे, जिनमें से 2,51,110 पास हुए। कुल पास प्रतिशत 92.49% रहा। कक्षा 12वीं का रिजल्ट 13 मई 2025 को घोषित हुआ था। रेगुलर छात्रों का पास प्रतिशत 85.66% था। प्राइवेट उम्मीदवारों का 63.21% रहा। ग्रामीण छात्रों ने शहरी छात्रों को मामूली अंतर से पीछे छोड़ा जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में 85.94%, जबकि शहरी क्षेत्रों में 85.83% छात्र पास हुए।
ये भी पढ़ें- CBSE 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा 2026 की डेटशीट जारी, कब है कौन सा पेपर? देखें पूरा टाइमटेबल
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi