RRB NTPC UG CBT 2 Exam 2025: 20 दिसंबर को परीक्षा, जानें एडमिट कार्ड-सिटी स्लिप कब आएगी

Published : Nov 27, 2025, 10:35 AM ISTUpdated : Nov 27, 2025, 10:38 AM IST
RRB NTPC UG CBT 2 Exam Date 2025

सार

RRB ने NTPC UG CBT 2 Exam 2025 की तारीख जारी कर दी है। परीक्षा 20 दिसंबर को होगी। कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से एग्जाम शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं। लिंक नीचे भी दिया गया है। जानिए सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड कब जारी होगा।

RRB NTPC UG CBT 2 Exam Date 2025: रेलवे में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने NTPC अंडरग्रेजुएट (UG) CBT 2 परीक्षा की ऑफिशियल डेट जारी कर दी है। इस बार बोर्ड ने परीक्षा से जुड़े सभी जरूरी कदम पहले ही साफ कर दिए हैं ताकि उम्मीदवारों को किसी भी तरह की दिक्कत न हो। परीक्षा 20 दिसंबर 2025 को आयोजित की जाएगी और इसका शेड्यूल अब वेबसाइट पर उपलब्ध है।

RRB NTPC UG CBT 2 2025: परीक्षा कब होगी?

RRB ने नोटिफिकेशन में बताया है कि NTPC UG CBT 2 Exam 20 दिसंबर 2025 को देशभर के विभिन्न सेंटरों पर आयोजित होगी। जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया है उनके लिए अब अपनी तैयारी फाइनल करने का समय आ गया है।

सिटी इंटिमेशन स्लिप कब आएगी?

उम्मीदवारों के परीक्षा शहर की जानकारी देने वाली City Intimation Slip परीक्षा से ठीक 10 दिन पहले जारी की जाएगी। यानी 9 या 10 दिसंबर 2025 को उम्मीदवार सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकेंगे। इस स्लिप से कैंडिडेट को पता चलता है कि आपकी परीक्षा किस शहर में होगी ताकि आप पहले से अपना प्लान बना सकें।

RRB NTPC Admit Card 2025: एडमिट कार्ड कब आयेगा?

RRB ने स्पष्ट किया है कि एडमिट कार्ड (Admit Card) परीक्षा से 4 दिन पहले जारी किया जाएगा। यानी उम्मीद है कि 16 दिसंबर 2025 तक एडमिट कार्ड वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।

परीक्षा में आधार कार्ड अनिवार्य, बायोमेट्रिक से होगी पहचान

RRB ने कहा है कि इस बार परीक्षा में सुरक्षा और पारदर्शिता के लिए आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा। हर उम्मीदवार की पहचान बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन से की जाएगी। जिनका आधार अभी तक लिंक या वेरीफाई नहीं है, वे तुरंत rrbapply.gov.in पर जाकर यह प्रक्रिया पूरी कर लें, वरना परीक्षा हॉल में प्रवेश में दिक्कत हो सकती है।

ये भी पढ़ें- IBPS क्लर्क मेन्स एडमिट कार्ड 2025 जारी: जानिए कितने सवाल आएंगे, नेगेटिव मार्किंग है या नहीं?

RRB NTPC UG CBT 2 Exam 2025: शेड्यूल कैसे डाउनलोड करें?

एग्जाम शेड्यूल डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें-

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rrbcd.gov.in ओपन करें।
  • होमपेज पर CEN 06/2024 NTPC-Undergraduate सेक्शन को चुनें।
  • यहां दिए गए CBT 2 Schedule पर क्लिक करें।
  • शेड्यूल अपने आप डाउनलोड हो जाएगा।
  • भविष्य में पड़ने वाली जरूरत को ध्यान में रखते हुए इसे सेव कर जरूर रखें।

RRB NTPC UG CBT 2 Exam 2025 Download Examination Schedule Link Here

ये भी पढ़ें- बिहार कांस्टेबल फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट 2025 कब से शुरू है? यहां देखें एडमिट कार्ड लिंक 

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?