RRB Exam 2023: रेलवे भर्ती बोर्ड ने मेडिकल टेस्ट के लिए जारी किया अतिरिक्त पैनल, यहां देखिए पूरी लिस्ट

RRB Exam 2023: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड चंडीगढ़, रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड सिलीगुड़ी, रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड गुवाहाटी और रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड बेंगलुरु ने इन सभी पदों के लिए अतिरिक्त पैनल जारी किया है। 

Ashutosh Pathak | Published : Feb 9, 2023 5:27 AM IST / Updated: Feb 09 2023, 11:06 AM IST

करियर डेस्क। RRB Exam 2023: रेलवे में भर्ती आयोजित करने वाली संस्था रेलवे भर्ती बोर्ड यानी रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने पैरामेडिकल, टेकनीशियन और जूनियर इंजीनियर पदों के लिए अतिरिक्त पैनल जारी किया है। वे उम्मीदवार जो इस परीक्षा में शामिल हो चुके हैं, वे क्षेत्रीय रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से सूची देख सकते हैं। बता दें कि रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड चंडीगढ़, रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड सिलीगुड़ी, रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड गुवाहाटी और रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड बेंगलुरु ने इन सभी पदों के लिए अतिरिक्त पैनल जारी किया है। लिस्ट को चेक करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं। इसके अलावा नीचे डायरेक्ट लिंक भी दिए हैं, जिन पर क्लिक कर परीक्षा में शामिल हो चुके उम्मीदवार अतिरिक्त पैनल सूची देख सकते हैं।

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड चंडीगढ़ के लिए अतिरिक्त पैनल सूची को चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक (https://rrbcdg.gov.in/)

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड सिलीगुड़ी के लिए अतिरिक्त पैनल सूची को चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक(https://www.rrbsiliguri.gov.in/)

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड गुवाहाटी के लिए अतिरिक्त पैनल सूची को चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक(http://www.rrbguwahati.gov.in/)

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड बेंगलुरु के लिए अतिरिक्त पैनल सूची को चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक(https://www.rrbbnc.gov.in/)

अतिरिक्त पैनल सूची को कैसे चेक करें

परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें।

वेबसाइट के होम पेज पर उपलब्ध पैरामेडिकल, टेकनीशियन और जूनियर इंजीनियर पदों के लिए अतिरिक्त पैनल लिस्ट चेक करने का लिंक दिखेगा, इस पर क्लिक करें।

यहां कंप्यूटर स्क्रीन पर एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी, जहां उम्मीदवार रोल नंबर चेक कर सकते हैं।

पेज को डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी को अपने पास रखें।

वे सभी उम्मीदवार जिनके नाम अतिरिक्त पैनल सूची में हैं, उन्हें फिर से मेडिकल टेस्ट यानी चिकित्सा परीक्षण से गुजरना होगा और चिकित्सा परीक्षा के लिए भेजे जाने के समय क्षेत्रीय रेलवे प्रबंधन को इस संबंध में एक शपथ पत्र देना होगा। इस संबंध में और अधिक जानकारी के लिए परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं। 

खबरें और भी हैं..

न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें

देश के Top-10 ऐसे CEO जिन्होंने खुद को बना लिया ब्रांड.. आपको भी जानना चाहिए उनकी सैलरी और कंपनी की डिटेल

Share this article
click me!