RSMSSB recruitment 2024: 4197 क्लर्क/जूनियर असिस्टेंट भर्ती के लिए 20 फरवरी से आवेदन, उम्र सीमा 40 साल, योग्यता, फीस डिटेल चेक करें

Published : Feb 17, 2024, 03:26 PM IST
RSMSSB recruitment 2024 clerk junior assistant post

सार

आरएसएमएसएसबी ने 4000 जूनियर असिस्टेंट और क्लर्क वैकेंसी के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

RSMSSB recruitment 2024: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी) ने 4000 जूनियर असिस्टेंट और क्लर्क पोस्ट पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन प्रक्रिया 20 फरवरी से शुरू होगी। आवेदन करने की लास्ट डेट 20 मार्च, 2024 है। इच्छुक उम्मीदवार आरएसएमएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आरएसएमएसएसबी भर्ती 2024: वैकेंसी

जूनियर असिस्टेंट/क्लर्क परीक्षा 2024 में इस साल 4197 पद भरे जाएंगे, जिनमें से 584 ग्रेड 1 क्लर्क के लिए, 61 ग्रेड 2 क्लर्क के लिए और 3552 जूनियर असिस्टेंट के लिए हैं।

आरएसएमएसएसबी भर्ती 2024 आयु सीमा

आवेदकों की आयु 1 जनवरी 2025 तक 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

आरएसएमएसएसबी भर्ती 2024 आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग, बीसी (क्रीमी लेयर), और ईबीसी (क्रीमी लेयर) के उम्मीदवारों को ₹600 का शुल्क देना होगा। बीसी (नॉन-क्रीमी लेयर), ईबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर), ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को ₹400 का भुगतान करना होगा।

आरएसएमएसएसबी भर्ती 2024 शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सीनियर सेकेंडरी या इसके समकक्ष परीक्षा या डीओईएसीसी द्वारा संचालित हाई लेवल सर्टिफिकेट या कंप्यूटर कान्सेप्ट पर सर्टिफिकेट कोर्स या सीओपीए/डेटा तैयारी और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर (डीपीसीएस) सर्टिफिकेट या डिग्री/ या कंप्यूटर साइंस/कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा/सर्टिफिकेट या कंप्यूटर साइंस/कंप्यूटर के साथ सीनियर सेकेंडरी सर्टिफिकेट या पॉलिटेक्निक संस्थान से कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग में डिप्लोमा पूरा करना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नीचे डिटेल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

RSMSSB recruitment 2024 Notification Here

ये भी पढ़ें

RRB में बंपर वैकेंसी, 9000 टेक्नीशियन पोस्ट पर भर्ती के लिए आवेदन 9 मार्च से, डिटेल जानें

मुकेश अंबानी-नीता अंबानी की छोटी बहू कितनी एजुकेडेट, संपत्ति कितनी?

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

प्रोफेशनल्स व टीचर्स अब आसानी से सीख पाएंगे AI, OpenAI ने लॉन्च किया सर्टिफिकेशन कोर्स
कितनी है धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की फीस, जानिए किस बोर्ड के तहत होती है पढ़ाई?