RUHS भर्ती 2024: 1220 पदों के लिए MBBS पास करें आवेदन, जानें पूरी प्रक्रिया

Published : Sep 25, 2024, 06:42 PM IST
RUHS Medical Officer Recruitment 2024

सार

RUHS Medical Officer Recruitment 2024: राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेस, जयपुर ने मेडिकल ऑफिसर के 1220 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। MBBS पास उम्मीदवार 4 अक्टूबर 2024 तक ऑफिशियल वेबसाइट old.ruhsraj.org के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

RUHS Medical Officer Recruitment 2024: राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेस, जयपुर ने मेडिकल ऑफिसर पोस्ट के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।अगर आप योग्य हैं, तो आप इस भर्ती के लिए ऑफिशियल वेबसाइट, old.ruhsraj.org, पर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 1220 पद भरे जाएंगे। आवेदन के लिए जरूरी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन, उम्र सीमा, फीस समेत जरूरी डिटेल आगे चेक करें।

RUHS Medical Officer Recruitment 2024: इंपोर्टेंट डेट्स

  • आवेदन करने की लास्ट डेट: 4 अक्टूबर 2024
  • करेक्शन विंडो: 15 से 17 अक्टूबर 2024
  • ऑनलाइन परीक्षा की टेंटेटिव डेट: 17 नवंबर 2024
  • राजस्थान मेडिकल काउंसिल (RMC) में परमानेंट रजिस्ट्रेशन अपलोड करना: 18 से 19 नवंबर 2024

RUHS Medical Officer Recruitment 2024: क्वालिफिकेशन, उम्र सीमा

  • मेडिकल ऑफिसर पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास MBBS की डिग्री होनी चाहिए। 
  • उनकी आयु 1 जनवरी 2025 को 22 वर्ष से कम और 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • जो भारतीय नागरिक या भारत के ओवरसीज नागरिक हैं और जिन्होंने विदेश के मेडिकल कॉलेज से अपनी प्राइमरी मेडिकल क्वालिफिकेशन प्राप्त की है, उन्हें राष्ट्रीय बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस इन मेडिकल साइंसेज द्वारा आयोजित फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन (स्क्रीनिंग टेस्ट) पास करना आवश्यक है।

RUHS Medical Officer Recruitment 2024 Direct Link to Apply

RUHS Medical Officer Recruitment 2024 Detailed Notification Link

RUHS Medical Officer Recruitment 2024: सेलेक्श्न प्रोसेस, एग्जाम पैटर्न

  • सेलेक्शन प्रोसेस में एक लिखित परीक्षा शामिल होगी। यह "चिकित्सा अधिकारियों के लिए डायरेक्ट भर्ती परीक्षा-2024" होगी।
  • इस परीक्षा में 100 मल्टीपल-चॉइस प्रश्न होंगे, जिनमें से प्रत्येक एक मार्क्स का होगा। उम्मीदवारों के पास इसे पूरा करने के लिए दो घंटे का समय होगा। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

RUHS Medical Officer Recruitment 2024: एग्जाम फीस

सभी उम्मीदवारों को 5000 रुपये  + लागू शुल्क, नॉन-रिफंडेबल एप्लीकेशन फीस भरना होगा। फीस ऑनलाइन माध्यमों से जमा किये जा सकते हैं। वहीं राजस्थान राज्य के SC/ST कैटेगरी के उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क 2500 रुपये + लागू शुल्क भरना होगा।

ये भी पढ़ें

IAS टॉपर टीना डाबी का सीक्रेट स्टडी प्लान: जानें कैसे करें UPSC क्रैक

क्यों इस शख्स ने टाटा के लाखों के ऑफर ठुकराए? चुनी आधी सैलरी पर नौकरी

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

SSC CGL Tier 1 Result 2025: जानें कब आयेगा टियर 1 रिजल्ट और कैसे चेक करें अपना स्कोर
Board Exam Preparation: बिना टेंशन ऐसे करें पढ़ाई, नंबर आएंगे शानदार