SAIL मैनेजमेंट ट्रेनी पदों के लिए GATE कैंडिडेट करें आवदेन, सेलेक्शन प्रोसेस समेत पूरी डिटेल चेक करें

Published : Jul 06, 2024, 03:20 PM ISTUpdated : Jul 06, 2024, 03:21 PM IST
SAIL Recruitment 2024

सार

SAIL में मैनेजमेंट ट्रेनी के 249 पदों के लिए वैकेंसी निकली है। भर्ती GATE 2024 के माध्यम से होगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जुलाई, 2024 तक है। डिटले नीचे पढ़ें

SAIL Recruitment through GATE 2024: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड, (SAIL) की ओर से मैनेजमेंट ट्रेनी पोस्ट के लिए आवेदन आमंत्रित किए गये हैं। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार सेल की ऑफिशियल वेबसाइट cellcareers.com के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 249 पदों पर बहाली की जायेगी। गेट कैंडिडेट ही आवेदन करने के पात्र हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 25 जुलाई 2024 है। SAIL में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को अपने GATE 2024 रजिस्ट्रेशन नंबर की जरूरत होगी।

SAIL Recruitment through GATE 2024: वैकेंसी डिटेल

  • केमिकल: 10 पद
  • सिविल: 21 पद
  • कंप्यूटर: 9 पद
  • इलेक्ट्रिकल: 61 पद
  • इलेक्ट्रॉनिक्स: 5 पद
  • इंस्ट्रुमेंटेशन: 11 पद
  • मैकेनिकल: 69 पद
  • धातुकर्म (Metallurgy): 63 पद

SAIL Recruitment through GATE 2024: एजुकेशनल क्वालिफिकेशन, आयु सीमा

वैसे कैंडिडेट जिन्होंने केमिकल, सिविल, कंप्यूटर, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, इंस्ट्रूमेंटेशन, मैकेनिकल, मेटलर्जी के 8 इंजीनियरिंग सब्जेक्ट्स में से किसी एक में 65% अंकों के साथ इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है, आवेदन करने के पात्र हैं। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और विभागीय उम्मीदवार जिन्होंने इन्ही विषयों में 55% अंकों के साथ इंजीनियरिंग डिग्री हासिल की है वे भी आवेदन करने के पात्र हैं। आवदेन करने के लिए आयु सीमा 25 जुलाई 2024 को 28 वर्ष होनी चाहिए। अधिक संबंधित डिटेल के लिए SAIL की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

SAIL Recruitment through GATE 2024 Detailed Notification Here

SAIL Recruitment through GATE 2024: सेलेक्शन प्रोसस

सेल GATE 2024 स्कोर के अनुसार विभिन्न आठ इंजीनियरिंग विषयों में मैनेजमेंट ट्रेनी की भर्ती करेगा। जिन उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट जायेगा उन्हें जीडी और इंटरव्यू में शामिल होना जरूरी है। कैंडिडेट को इसकी जानकारी सेल की करियर पेज वेबसाइट, ईमेल, फोन नंबर के माध्यम से दी जायेगी। फाइनल सेलेक्शन में GATE 2024, GD और इंटरव्यू मार्क्स को 75:10:15 के वेटेज के साथ उसी क्रम में मिलाकर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

SAIL Recruitment through GATE 2024: आवेदन शुल्क

  • जेनरल, ओबीसी (एनसीएल), ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट- 700 रुपये
  • एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी, विभागीय उम्मीदवारों के लिए प्रोसेसिंग शुल्क- 200 रुपये है।
  • उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा।

ये भी पढ़ें

मिलिए उस शख्स से जिसके सपोर्ट के बिना मुश्किल था धोनी का क्रिकेटर बनना

स्टाइल के साथ बिजनेस में भी नीता अंबानी को टक्कर देती हैं शैला मर्चेंट

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए
इंटरनेट पर 404 Not Found Error का मतलब क्या होता है? जानिए