
करियर डेस्क : सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri 2023) की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए जबरदस्त मौका आया है। 10,000 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी आई है। ये भर्तियां बिहार (Bihar Jobs 2023) के लिए है। आवेदन की प्रॉसेस शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 12 मई, 2023 तक ऑफिशियल वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर अपना फॉर्म भर सकते हैं। यहां देखें इस भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी फुल डिटेल्स..
वैकेंसी डिटेल्स
बिहार में हो रही इस भर्ती के जिरे कुल 10,101 पद भरे जाएंगे। चयनित उम्मीदवारों को कानूनगो, अमीन, क्लर्क जैसे पदों पर पोस्टिंग मिलेगी। ऐसे उम्मीदवार जिनके पास मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री, इंजीनियरिंग डिग्री या डिप्लोमा है, वे इस भर्ती प्रक्रिया के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
उम्र सीमा
इस आवेदन प्रक्रिया में वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिनकी उम्र कम से कम 18 साल है। आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 37 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को नियम के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।
आवेदन शुल्क
इन पदों पर अप्लाई करने जा रहे सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को 800 रुपए का शुल्क देना होगा। वहीं, आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को 400 रुपए का भुगतान करना पड़ेगा।
कितनी होगी सैलरी
सीबीटी एग्जाम और डॉक्यूमेंट्स वैरिफिकेशन के बाद फाइनल तौर पर चुने गए उम्मीदवारों की सैलरी पद के अनुसार 25,000 रुपए से लेकर 59,000 रुपए प्रतिमाह तक होगी। इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को देख सकते हैं।
इस तरह करें आवेदन
इसे भी पढ़ें
यूपी आंगनबाड़ी में 53 हजार भर्तियां : 35 साल तक पाएं सरकारी नौकरी, 12वीं पास करें अप्लाई
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi