
HRRL Recruitment 2025: अगर आप इंजीनियरिंग या मैनेजमेंट की पढ़ाई कर चुके हैं और एक शानदार सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो आपके लिए बड़ी खबर है। HPCL राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड (HRRL) ने कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इनमें जूनियर एग्जीक्यूटिव, असिस्टेंट इंजीनियर, सीनियर ऑफिसर और सीनियर मैनेजर जैसे पोस्ट शामिल हैं। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट 10 अगस्त 2025 है। आगे पढ़ें आवेदन कैसे करें, योग्यता, सैलरी समेत पूरी डिटेल।
| पोस्ट | कुल वैकेंसी |
| जूनियर एग्जीक्यूटिव | 09 |
| असिस्टेंट इंजीनियर, असिस्टेंट ऑफिसर | 20 |
| इंजीनियर, ऑफिसर | 53 |
| सीनियर इंजीनियर, सीनियर ऑफिसर | 21 |
| सीनियर मैनेजर | 28 |
इंजीनियरिंग पदों के लिए उम्मीदवार के पास BE या BTech (Chemical, Mechanical, Electrical या Civil) की डिग्री होनी चाहिए। फाइनेंस से जुड़े पदों के लिए MCom या MCA, HR पद के लिए MBA या PG (HR), लीगल ऑफिसर के लिए LLB और मेडिकल ऑफिसर के लिए MBBS या समकक्ष डिग्री मांगी गई है। साथ ही, पद के अनुसार उम्मीदवार के पास 3 से 12 साल का अनुभव भी होना जरूरी है। उम्र सीमा कंपनी के नियमों के अनुसार तय होगी।
ये भी पढ़ें- UPSC EPFO Recruitment 2025: 230 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, चेक करें योग्यता और चयन प्रक्रिया
सैलरी पोस्ट के अनुसार 30,000 रुपए से 2,20,000 रुपए मंथली सैलरी मिलेगी। यानी, CTC पैकेज 8.29 लाख से 22.67 लाख सालाना तक होगा।
उम्मीदवारों का चयन क्वालिफिकेशन और अनुभव के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग, फिर लिखित परीक्षा या इंटरव्यू के जरिए होगा। आवेदन करने के लिए फीस की बात करें तो कैटेगरी वाइज अलग-अलग फीस भरनी होगी। जिसमें GEN, OBC, NCL, EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1180 रुपए जमा करनी होगी। वहीं SC, ST, PWD कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं हैं।
ये भी पढ़ें- Top 5 Govt Jobs Last Date 2025: अगस्त के पहले हफ्ते में खत्म हो रही इन 5 बड़ी भर्तियों की लास्ट डेट, देखिए डिटेल