SBI फाउंडेशन यूथ फॉर इंडिया फेलोशिप प्रोग्राम के लिए करें आवेदन, जानें डिटेल

Published : Mar 14, 2024, 05:07 PM IST
SBI Foundation Youth for India Fellowship Program

सार

SBI फाउंडेशन यूथ फॉर इंडिया फेलोशिप प्रोग्राम 13 महीने का कार्यक्रम है, जो शहरी युवाओं को ग्रामीण विकास के लिए स्थायी समाधान बनाने का अवसर प्रदान करता है। जानिए इसके लिए कहां से कैसे आवेदन कर सकते हैं।

स्टेट बैंक ग्रुप की सीएसआर ब्रांच ने एसबीआई फाउंडेशन, एसबीआई यूथ फॉर इंडिया फेलोशिप कार्यक्रम के 12वें बैच के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। यह फेलोशिप प्रोग्राम 13 महीने का है। इसके लिए 21-32 वर्ष की आयु वर्ग के युवा आवेदन कर सकते हैं। यह फेलोशिप प्रोग्राम शिक्षित शहरी युवाओं, ग्रेजुएट्स और युवा प्रोफेशनल्स को समाज में सार्थक बदलाव लाने के लिए पूरे भारत में ग्रामीण समुदायों और 13 प्रतिष्ठित गैर सरकारी संगठनों के साथ सहयोग करने का एक अवसर देता है।

आवेदन करने के लिए पात्रता

फेलोशिप प्रोग्राम के लिए आवेदक को भारतीय नागरिक या भारत का विदेशी नागरिक (ओसीआई) या भूटान का नागरिक या नेपाल का नागरिक होना चाहिए जो ग्रामीण क्षेत्रों में डेवलपमेंट को आगे बढ़ाने के लिए कमिटेड है।

एसबीआई यूथ फॉर इंडिया प्रोग्राम का उद्देश्य

एसबीआई यूथ फॉर इंडिया प्रोग्राम का उद्देश्य शहरी युवाओं की डेवलपमेंट फील्ड में योगदान करने की आकांक्षा और ग्रामीण वास्तविकता के बीच मौजूद अंतर को भरना है, साथ ही गैर सरकारी संगठनों में काम करने वाले विविध शैक्षिक और व्यावसायिक पृष्ठभूमि वाले योग्य ह्यूमन रिसोर्स की कमी को पूरा करना है। एसबीआई फाउंडेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ संजय प्रकाश के अनुसार यह प्रोग्राम ग्रामीण समुदायों में परिवर्तनकारी परिवर्तन लाने के लिए युवाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

फेलोशिप प्रोग्राम के जरिए इन विषयों पर काम

एसबीआई यूथ फॉर इंडिया फेलोशिप प्रोग्राम, स्वास्थ्य, ग्रामीण आजीविका, फूड सेफ्टी, पर्यावरण संरक्षण, एजुकेशन, वाटर, टेक्नोलॉजी, महिला सशक्तिकरण, स्व-शासन, सामाजिक उद्यमिता, पारंपरिक शिल्प और वैकल्पिक ऊर्जा जैसे 12 विषय से संबंधित फील्ड पर काम करता है। फेलोशिप कार्यक्रम के दौरान, फेलो अपनी रुचि के अनुसार इन 12 विषयगत क्षेत्रों में से एक पर काम करते हैं।

कहां करें आवेदन

एसबीआई यूथ फॉर इंडिया फेलोशिप प्रोग्राम के लिए आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट जो ग्रामीण भारत के लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए अपने कौशल और रचनात्मकता का लाभ उठाना चाहते हैं वे www.youthforindia.org/register के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। फेलोशिप प्रोग्राम से संबंधी डिटेल जानकारी के लिए shikha@thereppro.com: 9899466039 या atul@thereppro.com: 9968807709 पर संपर्क कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें

NEET UG 2024 करेक्शन विंडो नोटिफिकेशन जारी, 18 मार्च से कर सकेंगे फॉर्म में सुधार

कौन हैं सुखबीर सिंह संधू और ज्ञानेश कुमार? नए चुनाव आयुक्त को जानिए

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

ऑफिस में प्रमोशन नहीं मिल रहा? कहीं आप में भी तो नहीं ये 5 बुरी आदतें
कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए