SBI फाउंडेशन यूथ फॉर इंडिया फेलोशिप प्रोग्राम के लिए करें आवेदन, जानें डिटेल

SBI फाउंडेशन यूथ फॉर इंडिया फेलोशिप प्रोग्राम 13 महीने का कार्यक्रम है, जो शहरी युवाओं को ग्रामीण विकास के लिए स्थायी समाधान बनाने का अवसर प्रदान करता है। जानिए इसके लिए कहां से कैसे आवेदन कर सकते हैं।

स्टेट बैंक ग्रुप की सीएसआर ब्रांच ने एसबीआई फाउंडेशन, एसबीआई यूथ फॉर इंडिया फेलोशिप कार्यक्रम के 12वें बैच के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। यह फेलोशिप प्रोग्राम 13 महीने का है। इसके लिए 21-32 वर्ष की आयु वर्ग के युवा आवेदन कर सकते हैं। यह फेलोशिप प्रोग्राम शिक्षित शहरी युवाओं, ग्रेजुएट्स और युवा प्रोफेशनल्स को समाज में सार्थक बदलाव लाने के लिए पूरे भारत में ग्रामीण समुदायों और 13 प्रतिष्ठित गैर सरकारी संगठनों के साथ सहयोग करने का एक अवसर देता है।

आवेदन करने के लिए पात्रता

Latest Videos

फेलोशिप प्रोग्राम के लिए आवेदक को भारतीय नागरिक या भारत का विदेशी नागरिक (ओसीआई) या भूटान का नागरिक या नेपाल का नागरिक होना चाहिए जो ग्रामीण क्षेत्रों में डेवलपमेंट को आगे बढ़ाने के लिए कमिटेड है।

एसबीआई यूथ फॉर इंडिया प्रोग्राम का उद्देश्य

एसबीआई यूथ फॉर इंडिया प्रोग्राम का उद्देश्य शहरी युवाओं की डेवलपमेंट फील्ड में योगदान करने की आकांक्षा और ग्रामीण वास्तविकता के बीच मौजूद अंतर को भरना है, साथ ही गैर सरकारी संगठनों में काम करने वाले विविध शैक्षिक और व्यावसायिक पृष्ठभूमि वाले योग्य ह्यूमन रिसोर्स की कमी को पूरा करना है। एसबीआई फाउंडेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ संजय प्रकाश के अनुसार यह प्रोग्राम ग्रामीण समुदायों में परिवर्तनकारी परिवर्तन लाने के लिए युवाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

फेलोशिप प्रोग्राम के जरिए इन विषयों पर काम

एसबीआई यूथ फॉर इंडिया फेलोशिप प्रोग्राम, स्वास्थ्य, ग्रामीण आजीविका, फूड सेफ्टी, पर्यावरण संरक्षण, एजुकेशन, वाटर, टेक्नोलॉजी, महिला सशक्तिकरण, स्व-शासन, सामाजिक उद्यमिता, पारंपरिक शिल्प और वैकल्पिक ऊर्जा जैसे 12 विषय से संबंधित फील्ड पर काम करता है। फेलोशिप कार्यक्रम के दौरान, फेलो अपनी रुचि के अनुसार इन 12 विषयगत क्षेत्रों में से एक पर काम करते हैं।

कहां करें आवेदन

एसबीआई यूथ फॉर इंडिया फेलोशिप प्रोग्राम के लिए आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट जो ग्रामीण भारत के लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए अपने कौशल और रचनात्मकता का लाभ उठाना चाहते हैं वे www.youthforindia.org/register के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। फेलोशिप प्रोग्राम से संबंधी डिटेल जानकारी के लिए shikha@thereppro.com: 9899466039 या atul@thereppro.com: 9968807709 पर संपर्क कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें

NEET UG 2024 करेक्शन विंडो नोटिफिकेशन जारी, 18 मार्च से कर सकेंगे फॉर्म में सुधार

कौन हैं सुखबीर सिंह संधू और ज्ञानेश कुमार? नए चुनाव आयुक्त को जानिए

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में रुद्राक्ष का मुकुट वाले बाबा, लोगों ने जमकर लिया आशीर्वाद
Kho Kho WC 2025: राजस्थान की पहली अंतर्राष्ट्रीय खो खो चैंपियन निर्मला भाटी से EXCLUSIVE INTERVIEW
'मैंने भारत को जिताने की कोशिश की': बी. चैत्रा, जिनके ड्रीम रन ने देश को खो खो विश्व कप जीताया
'हर-हर भोले नमः शिवाय' महाकुंभ 2025 में थाईलैंड से आए श्रद्धालुओं ने गाया भजन और श्लोक
महाकुंभ में गौतम अडाणी, खुद बनाया महाप्रसाद और भक्तों को भी बांटा । Gautam Adani at MahaKumbh 2025