सार

एनटीए की ओर से NEET UG 2024 करेक्शन विंडो की डेट जारी कर दी गई हैं। डिटेल और ऑफिशियल नोटिफिकेशन आगे उपलब्ध है।

NEET UG 2024 correction window dates released: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) की ओर से नीट यूजी 2024 करेक्शन विंडो की तारीखें जारी कर दी हैं। उम्मीदवार एनटीए एग्जाम की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। ऑफिशियल नोटिस के अनुसार, करेक्शन विंडो 18 मार्च को खुलेगी और 20 मार्च 2024 को रात 11.50 बजे बंद हो जाएगी। इस समय सीमा के बाद, किसी भी परिस्थिति में कोई और करेक्शन की अनुमति नहीं दी जाएगी। करेक्शन के लिए आवश्यक किसी भी एस्ट्रा फीस पेमेंट संबंधित उम्मीदवार को क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई का उपयोग करके करना होगा।

फॉर्म में क्या कर सकते हैं सुधार

रजिस्ट्रेशन के समय उपयोग किए गए संपर्क मोबाइल नंबर और ईमेल को छोड़कर सभी फील्ड और अपलोड किए गए डॉक्यूमेंट्स को करेक्शन विंडो अवधि के दौरान सही या एडिट किया जा सकता है। ऑफिशियल नोटिस में लिखा है, यदि आवश्यक हो तो फाइनल करेक्शन किसी भी एक्स्ट्रा फीस के पेमेंट के बाद ही लागू होंगे। ऐसे मामलों में जहां जेंडर, कैटेगरी या पीडब्ल्यूडी स्थिति में परिवर्तनके लिए उम्मीदवारों से अतिरिक्त शुल्क लिया जाएगा। कैंडिडेट इस बात का ध्यान रखें कि किया गया कोई भी एक्स्ट्रा पेमेंट वापस नहीं किया जाएगा।

NEET UG 2024 रजिस्ट्रेशन 16 मार्च तक

बता दें कि NEET UG 2024 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 16 मार्च, 2024 को समाप्त होगी। उम्मीदवार एनटीए एनईईटी की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक संबंधित डिटेल के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

NEET UG 2024 Correction Window Official Notice Here

ये भी पढ़ें

कौन हैं सुखबीर सिंह संधू और ज्ञानेश कुमार? नए चुनाव आयुक्त को जानिए

BPSC TRE 3.0 परीक्षा कल, यहां चेक करें एग्जाम डे इंपोर्टेट गाइडलाइन और डिटेल