SBI PO Main Result 2025 Out: यहां देखें लिस्ट, अगले चरण में होगा सायकोमेट्रिक टेस्ट

Published : Nov 07, 2025, 10:33 AM IST
sbi po main result 2025

सार

SBI की ओर से पीओ मेन परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा में शामिल कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। जानें सफल उम्मीदवारों के लिए आगे का प्रोसेस क्या है।

SBI PO Main Result 2025: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) मेन एग्जाम 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने ये परीक्षा दी थी, वे अब अपना परिणाम SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर देख सकते हैं। इस रिजल्ट का इंतजार परीक्षा में शामिल देशभर के लाखों अभ्यर्थी कर रहे थे, क्योंकि यही परीक्षा उम्मीदवारों को एसबीआई बैंक अधिकारी बनने के अगले चरण यानी सायकोमेट्रिक टेस्ट तक पहुंचाती है।

कब हुई थी एसबीआई प्रोबेशनरी ऑफिसर परीक्षा 2025

SBI PO मेन एग्जाम 13 सितंबर 2025 को ऑनलाइन मोड में आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में दो हिस्से थे-

  • ऑब्जेक्टिव टेस्ट (200 अंक, अवधि 3 घंटे)
  • डिस्क्रिप्टिव टेस्ट (50 अंक, अवधि 30 मिनट)
  • ऑब्जेक्टिव टेस्ट में कुल चार सेक्शन थे और हर सेक्शन में न्यूनतम अंक प्राप्त करना जरूरी था। डिस्क्रिप्टिव पेपर में उम्मीदवारों की लेखन क्षमता को परखा गया।

ये भी पढ़ें- IBPS क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट 2025 कब आयेगा, कैसे-कहां चेक करें? 

कैसे चेक करें SBI PO Main Result 2025

अगर आपने भी यह परीक्षा दी है, तो नीचे दिए आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं-

  • सबसे पहले SBI की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
  • होम पेज पर ‘Career’ लिंक पर क्लिक करें।
  • अब ‘SBI PO Main Result 2025’ के लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नई PDF फाइल खुलेगी, जिसमें चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट होगी।
  • अपना रोल नंबर या नाम चेक करें।
  • चाहें तो इस पेज को डाउनलोड कर लें या प्रिंट निकाल लें।
  • कैंडिडेट नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से अपनी अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं-

SBI PO Main Result 2025 Direct Link to Check 

एसबीआई पीओ मेन रिजल्ट 2025 के बाद अब अगले चरण में क्या होगा

जिन उम्मीदवारों ने मेन परीक्षा पास कर ली है, उन्हें अब Psychometric Test (मनोवैज्ञानिक परीक्षा) के लिए बुलाया जाएगा। यह टेस्ट उम्मीदवारों की सोच, निर्णय लेने की क्षमता और नेतृत्व गुणों को परखने के लिए आयोजित किया जाता है।

ये भी पढ़ें- WBJEEB Answer Key 2025: जेनपास, JEPBN समेत कई एग्जाम की आंसर की जारी, इस दिन तक करें ऑब्जेक्शन

एसबीआई पीओ 2025: कुल कितनी वैकेंसी है?

इस भर्ती अभियान के तहत कुल 541 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें से 500 रेगुलर वैकेंसी हैं और 41 बैकलॉग पद शामिल हैं। रिजल्ट, कट-ऑफ और आगे की प्रक्रिया से जुड़ी सभी अपडेट्स के लिए कैंडिडेट SBI की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर विजिट कर सकते हैं।

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?