IBPS Clerk Result 2025 Date: आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट नवंबर में जारी होगा। घोषणा होने के बाद उम्मीदवार ibps.in पर जाकर अपना स्कोर चेक कर सकते हैं। जानिए रिजल्ट कब जारी होगा और चेक करने का तरीका।

IBPS Clerk Prelims Result 2025: आईबीपीएस (IBPS) क्लर्क भर्ती परीक्षा 2025 में शामिल लाखों उम्मीदवार बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार IBPS Clerk Prelims Result 2025 अब जल्द ही जारी किया जाएगा। रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार अपने स्कोरकार्ड बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर चेक कर सकते हैं। जानिए कब आयेगा आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट 2025, कैसे करें चेक और क्या है रिजल्ट के बाद सफल उम्मीदवारों के लिए आगे का प्रोसेस।

कब हुई थी IBPS Clerk प्रारंभिक परीक्षा 2025?

इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने क्लर्क भर्ती के लिए प्रीलिम्स परीक्षा 4, 5 और 11 अक्टूबर 2025 को आयोजित की थी। यह एग्जाम कंप्यूटर आधारित (CBT) मोड में हुआ था, जिसमें 100 अंकों के ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे गए थे।

IBPS Clerk Prelims Exam 2025 का पैटर्न क्या था?

आईबीपीएस प्रीलिम्स एग्जाम में तीन सेक्शन थे-

  • इंग्लिश लैंग्वेज
  • न्यूमेरिकल एबिलिटी
  • रीजनिंग एबिलिटी
  • कुल 100 अंकों के सवालों के लिए उम्मीदवारों को 1 घंटे का समय दिया गया था।

आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 2025 का रिजल्ट कब तक जारी होगा?

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, IBPS Clerk Prelims Result 2025 नवंबर महीने में जारी किया जाएगा। रिजल्ट की सही तारीख और समय का ऐलान अभी नहीं किया गया है, लेकिन उम्मीद है कि रिजल्ट लिंक जल्द ही वेबसाइट पर एक्टिव किया जाएगा।

कौन दे पाएंगे आईबीपीएस क्लर्क मेन्स एग्जाम 2025?

जिन उम्मीदवारों के अंक कटऑफ के बराबर या उससे ज्यादा होंगे, वे IBPS Clerk Mains Exam 2025 में बैठने के लिए योग्य माने जाएंगे। प्रीलिम्स सिर्फ क्वालिफाइंग नेचर का होता है, जबकि फाइनल चयन मेन्स और इंटरव्यू में कैंडिडेट के परफॉर्मेंस पर निर्भर करेगा।

ये भी पढ़ें- क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर को पंजाब पुलिस DSP पद पर कितनी मिलती है सैलरी?

आईबीपीएस क्लर्क के कितने पदों पर होगी भर्ती?

इस बार IBPS की ओर से 13,533 कस्टमर सर्विस एसोसिएट (Clerk) पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया 1 अगस्त से 21 अगस्त 2025 तक चली थी।

आईबीपीएस क्लर्क रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें?

रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो कर अपना स्कोरकार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं-

  • सबसे पहले ibps.in वेबसाइट पर जाएं।
  • होम पेज पर IBPS Clerk Prelims Result 2025 लिंक पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
  • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा।
  • इसे डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल कर सुरक्षित रख लें।

ये भी पढ़ें- WBJEEB Answer Key 2025: जेनपास, JEPBN समेत कई एग्जाम की आंसर की जारी, इस दिन तक करें ऑब्जेक्शन