बिहार में भीषण गर्मी से बेहोश होकर हॉस्पिटल पहुंचने लगे छात्र तब जगी सरकार, दिया स्कूल बंद करने का आदेश

Published : May 29, 2024, 07:29 PM ISTUpdated : May 29, 2024, 07:45 PM IST
school closed ram mandir pran pratishtha

सार

बिहार में भीषण गर्मी को देखते हुए बिहार सरकार ने सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी कर दिये हैं। लगातार बच्चों के बेहोश होने की खबरें आने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव को स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए हैं। डिटेल नीचे पढ़ें

Schools closed in bihar, Bihar heatwave: पूरे भारत में भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं। कई राज्यों में तापमान लगभग 45 से 50 डिग्री सेल्सियस और उससे भी अधिक दर्ज किया जा रहा है। वहीं भीषण गर्मी को देखते हुए बिहार सरकार ने अब जाकर राज्य के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है। लगातार बच्चों के बेहोश होने की खबरें आने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव को स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए हैं।

सीएम ने सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ​​को स्कूल बंद करने के निर्देश दिये

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में भीषण गर्मी और चल रहे लू के कारण मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ​​को स्कूल बंद करने के निर्देश दिये हैं। साथ ही उन्होंने मुख्य सचिव को क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक बुलाने और वर्तमान स्थिति को देखते हुए अन्य आवश्यक कार्रवाई करने के भी निर्देश दिये हैं।

बिहार के स्कूलों में इस साल गर्मी की छुट्टी नहीं, समय में किया गया था बदलाव

बता दें कि बिहार के स्कूलों में इस साल अबतक गर्मी की छूट्टी नहीं दी गई थी। सिर्फ समय में बदलाव किया गया था। जिसके कारण भीषण गर्मी में भी स्टूडेंट्स और टीचर्स को स्कूल जाना पड़ रहा था। गर्मी की छुट्टियां कैंसिल कर सरकार ने स्कूल का समय बदलने की योजना बनाई थी, लेकिन अंततः अब सभी स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया गया। पिछले शेड्यूल के अनुसार, कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों को 8 जून तक सुबह 6 बजे से 10 बजे के बीच कार्यात्मक रहने का आदेश दिया गया था। हालांकि, अब बिहार प्रशासन द्वारा जारी नए आदेश के अनुसार सभी स्कूल 30 मई से 8 जून 2024 बंद रहेंगे।

भीषण गर्मी से बेहोश हो रहे थे स्टूडेंट्स, कई हॉस्पिटल पहुंचे

बिहार में भीषण गर्मी के बीच स्कूल जाने के कारण स्कूल के छात्र लगातार बेहोश हो रहे थे। कईयों को हॉस्पिटल ले जाना पड़ा। मामलों में शेखपुरा जिले के अरियरी प्रखंड अंतर्गत मनकौल उत्क्रमित मध्य विद्यालय के कई छात्र बेहोश हुए जिन्हें आनन फानन में हॉस्पिटल ले जाना पड़ा। ऐसे ही बेगूसराय के मटिहानी प्रखंड के मटिहानी मध्य विद्यालय में 18 छात्राओं की तबीयत लू के कारण बिगड़ी गई और वे बेहोश हो गईं। बता दें कि भीषण गर्मी में स्कूल जाने के कारण बिहार में कई बुजूर्ग शिक्षकों के बीमार होने और निधन की भी खबर है।

बिहार में तापमान 45 डिग्री पार

बिहार में इन दिनों तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच गया है। मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, औरंगाबाद जिले में पारा 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। गया में 46 डिग्री के साथ पिछले 50 साल से ज्यादा का रिकॉर्ड टूट गया है। मौसम विभाग ने बक्सर, औरंगाबाद, गया, कैमूर और रोहतास जिले के लिए लू की चेतावनी जारी की है।

ये भी पढ़ें

जानिए कैसा रहा राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024, टॉपर्स की घोषणा नहीं

RBSE 10th Result 2024: राजस्थान बोर्ड 10वीं में लड़कियों ने मारी बाजी

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

JEE Mains छात्रों के लिए खुशखबरी, गूगल ने Gemini App पर लॉन्च किया फ्री प्रैक्टिस टेस्ट
Supreme Court UGC Rules: यूजीसी के नए इक्विटी नियमों पर SC की रोक, जानिए अब कौन से नियम लागू होंगे