NEET UG 2023: पापा चराते हैं बकरियां, बेटियां बनेंगी डॉक्टर...चचेरी बहनों ने पास की नीट परीक्षा

NEET UG 2023: राजस्थान के चरवाहा परिवार की दो बेटियों ने नीट यूजी 2023 की परीक्षा पास की है। दोनों चचेरी बहनें हैं। बकरी पालन से परिवार का खर्च निकलता है। दोनों के पिता बकरी चराते हैं लेकिन बेटियां अब डॉक्टर बनेंगी।

एजुकेशन डेस्क। राजस्थान के जयपुर में रहने वाला एक चरवाहा परिवार में खुशियों ने दस्तक दी है। परिवार के मुखिया दो भाई बकरियां पालकर परिवार का खर्च चलाते हैं। दोनों भाइयों की बेटियों ने एक साथ नीट परीक्षा क्वालिफाई कर उन्हें जिंदगी की सबसे बड़ी खुशी दी है। 

hepherd's daughters crack NEET UG 2023: दोनों बहनों ने एक साथ पास की नीट यूजी 2023
जयपुर के चरवाहे परिवार से दो चचेरी बहनों ने एक साथ नीट यूजी 2023 में सफलता हासिल की है। दोनों चचेरी बहनें रितु यादव और करीना यादव ने गरीबी और परेशानियों के आगे हिम्मत नहीं हारी और अब वे डॉक्टर बनने जा रही हैं। रितु और करीना बताती हैं कि परिवार में एक मात्र पढ़े लिखे सदस्य उनके अंकल हैं जो रिटायर्ड टीचर हैं। उनकी गाइडेंस में पढ़ाई कर उन्होंने नीट यूजी की परीक्षा तैयारी की और सफलता पाई।

Latest Videos

ये भी पढ़ें NEET UG 2023: मदरसे में ली शिक्षा, हिजाब में सेल्फ स्टडी...कश्मीर की ये जु़ड़वा बहनें अब बनेंगी डॉक्टर

cousin sisters of shepherd family crack neet ug 2023: न्यूरोलॉजिस्ट बनना चाहती हैं करीना
जयपुर के जामवा रामगढ़ के नंगल तुलसीदास गांव की रितु यादव (19) और करीना यादव (20) ने  दूसरे और चौथे अटेम्प्ट में नीट क्वालिफाई किया। करीना यादव ने एग्जाम में 680 मार्क्स हासिल कर सफलता पाई है। करीना का कहना है कि वह न्यूरोलॉजिस्ट बनना चाहती हैं।

Neet Ug Result 2023: रोज 10 से 12 घंटे की सेल्फ स्टडी
रितु यादव ने ने इस बार नीट परीक्षा में 645 मार्क्स हासिल किए हैं। उन्होंने बताया कि हर दिन दोनों बहनों ने करीब 10 से 12 घंटे सेल्प स्टडी की और टीवी और मोबाइल से भी दूर रहीं। मोबाइल कभी यूज भी किया तो बस पढ़ाई से रिलेटेड सवाल के जवाब के लिए। उनके मम्मी-पापा भी उनसे घर का कोई काम करने के लिए नहीं कहते थे। ॉ

ये भी पढ़ें  NEET UG Result 2023: हर दिन गंगा आरती और फिर पढ़ाई...विभू के 'नीट' पास करने की मोटिवेशनल कहानी

करीना और रितु को अंतिम सात माह में कराई कोचिंग
बेटियों के ताऊ ठाकरसी यादव ने कहा कि वह खुद डॉक्टर नहीं बन सके लेकिन बच्चों को डॉक्टर बनाने के लिए हर कोशिश की। दोनों बेटियां खुद से इतनी मेहनत कर रही थीं तो सही गाइडेंस के लिए सात महीने पहले उन्हें सीकर में कोचिंग क्लास में एडमीशन दिलाया। 

NEET UG 2023 : बड़े पापा ने दिया सही गाइडेंस
रितू और करीना का कहना है कि उनके बड़े पापा ठाकरसी ने न केवल उन्हें गाइड किया बल्कि सीकर उनके साथ रहे। वहां पढ़ाई में हमारी मदद की साथ रहकर भी सपोर्ट किया। हमारे लिए खाना पकाने से लेकर घर के सारे वह खुद करते थे और हमे सिर्फ पढ़ाई करने के लिए कहते थे। 

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'