SSC CHSL Exam Date 2025: अब 12 नवंबर को एग्जाम, जानें कैसे करें स्लॉट सेलेक्शन

Published : Oct 23, 2025, 10:23 AM IST
SSC CHSL Exam Date 2025

सार

SSC ने CHSL Exam Date 2025 की घोषणा कर दी है। अब परीक्षा 12 नवंबर 2025 को होगी। उम्मीदवार अपनी परीक्षा की सिटी, डेट और शिफ्ट खुद चुन सकते हैं। जानिए कब तक मौका है और प्रोसेस क्या है?

SSC CHSL Exam 2025 Date: एसएससी सीएचएसएल एग्जाम को लेकर बड़ी अपडेट है। स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (CHSL) परीक्षा 2025 की तारीख बदल दी है। यह परीक्षा पहले जहां सितंबर 2025 में होनी थी, अब वह 12 नवंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। इस बदलाव की जानकारी देने हुए आयोग ने SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर नोटिस जारी की है।

अब उम्मीदवार खुद चुन सकेंगे अपनी परीक्षा की सिटी, डेट और शिफ्ट

एसएससी सीएचएसएल एग्जाम में इस साल से आयोग ने उम्मीदवारों के लिए एक नई सुविधा शुरू की है। अब कैंडिडेट अपनी परीक्षा का शहर, परीक्षा की तारीख और शिफ्ट तक खुद चुन सकते हैं। यह सुविधा 22 अक्टूबर से शुरू हो गई है और उम्मीदवार के पास 28 अक्टूबर 2025 तक अपना स्लॉट चुनने का मौका है।

ये भी पढ़ें- शमा मोहम्मद कौन हैं? सरफराज खान के न चुने जाने के बीच चर्चा में क्यों? 

स्लॉट सेलेक्शन का प्रोसेस क्या है?

अगर आप भी अपनी परीक्षा का स्लॉट अपनी सुविधा अनुसार चुनना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स फॉलो करें-

  • सबसे पहले SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  • लॉगिन लिंक पर क्लिक करें और अपनी लॉगिन डिटेल्स भरें।
  • लॉगिन करने के बाद माई एप्लीकेशन सेक्शन में जाएं।
  • यहां आपको ‘Select City, Exam Date, Shift’ का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
  • अपनी पसंद की सिटी, डेट और शिफ्ट चुनें और सबमिट करें।
  • भविष्य की जरूरत के लिए कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड कर लें और एक प्रिंट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रखें।
  • कैंडिडेट इस बात का ध्यान रखें कि बाद में बदलाव नहीं होगा।

SSC ने साफ कहा है कि एक बार सिटी, डेट और शिफ्ट चुनने के बाद उसमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे अपना विकल्प सोच-समझकर और सावधानी से भरें, क्योंकि आवंटन उम्मीदवार द्वारा चुने गए विकल्पों के आधार पर ही किया जाएगा। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिस और अन्य जरूरी जानकारी जरूर चेक कर लें।

ये भी पढ़ें- खान सर ने बताया KBC में जाने पर कौन सी 3 समस्या का करना पड़ता है सामना?

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

Ceasefire से Mayday तक... गूगल पर 2025 में सबसे ज्यादा सर्च हुए इन 10 शब्दों के मतलब क्या आप जानते हैं?
UP Holiday Calendar 2026: जानें नए साल में कब-कब बंद रहेंगे स्कूल, बैंक और दफ्तर