SSC GD Vacancy 2026: 25000 से ज्यादा पद, जानें कौन-कौन से डॉक्यूमेंट्स लगेंगे?

Published : Dec 03, 2025, 01:47 PM IST
SSC GD Constable Documents Required

सार

SSC GD Constable 2026 वैकेंसी के तहत 25,000 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए आवदेन प्रक्रिया शुरू है। आवेदन करने से पहले जानें जरूरी डॉक्यूमेंट्स कौन-कौन से हैं, जिनकी जरूरत पड़ेगी। योग्यता, उम्र सीमा, शारीरिक मापदंड समेत जरूरी जानकारी।

SSC GD Constable Vacancy 2026 Documents Required: अगर आप BSF, CISF, SSB या CRPF जैसी पैरामिलिट्री फोर्स में नौकरी का सपना देखते हैं, तो आपके लिए बेहतरीन मौका आया है। SSC ने GD Constable 2026 के लिए 25,000 से ज्यादा पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी है और फॉर्म भरने की लास्ट डेट 31 दिसंबर 2025 रखी गई है। जो उम्मीदवार पहली बार GD Constable के लिए आवेदन करने जा रहे हैं, उनके लिए सबसे जरूरी है कि फॉर्म भरने से पहले सभी डॉक्यूमेंट्स पहले से तैयार रखें। कई बार अधूरे डॉक्यूमेंट्स की वजह से आवेदन रिजेक्ट हो जाता है, इसलिए इस बार बिना गलती पूरा फॉर्म भरे। जानिए SSC GD 2026 आवेदन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स कौन-कौन हैं।

SSC GD 2026 के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स लिस्ट

फॉर्म भरते समय आपके पास ये सभी डॉक्यूमेंट्स तैयार होने चाहिए-

  • 10वीं की मार्कशीट
  • फोटो ID प्रूफ
  • आधार कार्ड या वोटर आईडी, पैन, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, स्कूल या कॉलेज आईडी
  • डोमिसाइल सर्टिफिकेट
  • जाति प्रमाण पत्र (ओबीसी, एससी, एसटी)
  • ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट (अगर लागू हो)
  • डिसएबिलिटी सर्टिफिकेट (पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए)
  • NCC सर्टिफिकेट (अगर हो)
  • मोबाइल नंबर (OTP के लिए)
  • ईमेल ID (OTP के लिए)
  • अगर इनमें से कोई डॉक्यूमेंट अभी आपके पास नहीं है, तो आप इसे तुरंत बनवाकर 31 दिसंबर से पहले आवेदन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- SSC GD Constable 2026: 10वीं पास के लिए साल की सबसे बड़ी सरकारी भर्ती, 25487 पदों पर मौका

SSC GD Constable 2026: कौन कर सकता है आवेदन?

SSC ने GD भर्ती के लिए कुछ बेसिक क्वालिफिकेशन तय की हैं। जिसमें-

एजुकेशन क्वालिफिकेशन- उम्मीदवार 10वीं पास होना चाहिए (मान्यता प्राप्त बोर्ड से)।

उम्र सीमा- 18 से 23 साल के बीच उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। जन्म तारीख 2 जनवरी 2003 से पहले और 1 जनवरी 2008 के बाद नहीं होनी चाहिए। एससी, एसटी, ओबीसी जैसे कैटेगरी के उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र सीमा में छूट नियमों के अनुसार मिलेगी।

ये भी पढ़ें- Bihar Driver Constable Admit Card 2025 जारी, 10 दिसंबर को परीक्षा, जानिए सैलरी स्ट्रक्चर 

SSC GD Constable शारीरिक मापदंड (Physical Standards)

  • पुरुष उम्मीदवार: ऊंचाई 170 सेमी
  • महिला उम्मीदवार: ऊंचाई 157 सेमी
  • पुरुषों के लिए छाती का माप- बिना फुलाए: 80 सेमी
  • फुलाने के बाद: कम से कम 5 सेमी का विस्तार

यदि आप SSC GD Constable 2026 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो पहले सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स को तैयार कर लें ताकि आवेदन प्रक्रिया बिल्कुल आसान हो जाए। नियम, पात्रता और अन्य जानकारी के लिए SSC की आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं।

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?