SSC MTS Exam 2022 की फाइनल वैकेंसी लिस्ट ssc.nic.in पर जारी, 11788 पदों पर होगी बहाली

SSC MTS Exam 2022 final vacancies list: एसएससी एमटीएस परीक्षा 2022 की फाइनल वैकेंसी लिस्ट जारी कर दी गई है। नोटिस एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है।

Anita Tanvi | Published : Oct 12, 2023 8:24 AM IST / Updated: Oct 12 2023, 01:56 PM IST

SSC MTS Exam 2022 final vacancies list: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी एमटीएस परीक्षा 2022 की फाइनल वैकेंसी लिस्ट जारी कर दी है। उम्मीदवार जो मल्टी टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) परीक्षा 2022 में शामिल हुए हैं, वे एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर लिस्ट देख सकते हैं।

SSC MTS Exam 2022 final vacancies list: कितनी है वैकेंसी

आधिकारिक नोटिस के मुताबिक, एमटीएस और हवलदार के कुल 11788 पद भरे जाएंगे। कुल रिक्तियों में से, 8519 रिक्तियां एमटीएस आयु वर्ग 18-25 द्वारा भरी जाएंगी, 2740 रिक्तियां एमटीए आयु वर्ग 18-27 द्वारा भरी जाएंगी और 529 रिक्तियां सीबीआईसी में हवलदार द्वारा भरी जाएंगी। इससे पहले, भरी जाने वाली रिक्तियों की कुल संख्या 12523 पद थी।

SSC MTS Exam 2022 final vacancies list: कब हुई थी परीक्षा ?

एसएससी एमटीएस और हवलदार भर्ती परीक्षा दो चरणों में आयोजित की गई थी। पहला चरण 2 मई से 19 मई तक और दूसरा चरण 13 जून से 20 जून, 2023 तक आयोजित किया गया था। प्रोविजनल आंसर की पर आपत्तियां 28 जून से 4 जुलाई के बीच आमंत्रित की गई थीं। पीईटी/पीएसटी परीक्षा 25 सितंबर से 28 सितंबर 2023 तक आयोजित की गई थी।

SSC MTS Exam 2022 Final Vacancies Official Notice Check Here

SSC MTS Exam 2022 final vacancies list: कैसे डाउनलोड करें ?

पीएसटी/पीईटी रिजल्ट का इंतजार जारी है। जो उम्मीदवार रिक्तियों की सूची देखना चाहते हैं, वे नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें

इस इंजीनियर ने हाई सैलरी जॉब छोड़ 54 साल की उम्र में किया MBBS

AYUSH NEET UG 2023 Counselling: राउंड 3 रजिस्ट्रेशन आज से aaccc.gov.in, डिटेल यहां चेक करें

टीचर से IPS ऑफिसर बनी प्रीति चंद्रा, पहले प्रयास में क्रैक किया UPSC

Share this article
click me!