एसएससी स्टेनो ग्रेड सी और डी स्किल एग्जाम रद्द, जानिए आयोग ने क्या बताई वजह

कर्मचारी चयन आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, स्टेनोग्रॉफर ग्रेड सी और डी रिक्रूटमेंट एग्जाम 2022 का स्किल टेस्ट रद्द कर दिया गया है। आयोग ने अपनी अधिसूचना में कहा कि परीक्षा 15 फरवरी को दो पालियों में आयोजित की गई थी।

करियर डेस्क। स्टाफ सेलेक्शन कमीशन यानी कर्मचारी चयन आयोग की ओर से एसएससी स्टेनो स्किल टेस्ट को रद्द कर दिया गया है। इस बारे में कर्मचारी चयन आयोग की ओर से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसके तहत, यह परीक्षा बीते 15 फरवरी को दो पालियों में आयोजित की गई थी। हालांकि, तकनीकी गड़बड़ियों और रीजनल सेंटर्स से बड़ी संख्या में मिली शिकायतों के बाद परीक्षा को रद्द करने का निर्णय लिया गया है।

कर्मचारी चयन आयोग यानी एसएससी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, स्टेनोग्रॉफर ग्रेड सी और डी रिक्रूटमेंट एग्जाम 2022 का स्किल टेस्ट रद्द कर दिया गया है। आयोग ने अपनी अधिसूचना में कहा कि परीक्षा 15 फरवरी को दो पालियों में आयोजित की गई थी, लेकिन तकनीकी गड़बड़ियों और रीजनल सेंटर्स से मिले फीडबैक के संबंध में उम्मीदवारों की ओर से बड़ी संख्या में शिकायतें मिली थीं, जिसके बाद परीक्षा रद्द कर दी गई है।

Latest Videos

नई तारीख का ऐलान करेगा एसएससी 

बता दें कि 15 फरवरी 2023 को स्टेनोग्राफर ग्रेड सी एंड डी परीक्षा 2022 के कौशल परीक्षण के संचालन के दौरान सामने आई तकनीकी गड़बड़ियों के संबंध में उम्मीदवारों से मिली शिकायतों और कर्मचारी चयन आयोग के क्षेत्रीय कार्यालयों से मिले फीडबैक को ध्यान में रखते हुए (शिफ्ट 1 और 2) आयोग ने इस परीक्षा को रद्द करने और केवल उन उम्मीदवारों के लिए एक नई तारीख को फिर से आयोजित करने का फैसला किया है, जो 15 फरवरी 2023 (शिफ्ट 1 और 2) को कौशल परीक्षा के लिए शामिल होने के लिए रजिस्टर्ड किए हुए हैं।

संघ लोक सेवा आयोग ने जारी किया ई-समन लेटर 

संघ लोक सेवा आयोग यानी यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) ने व्यक्तित्व परीक्षण यानी पर्सनाल्टी टेस्ट के लिए यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 ई-समन पत्र जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर देख और वहां से डाउनलोड कर सकते हैं। संघ लोक सेवा आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, फेज 2 पर्सनाल्टी टेस्ट के लिए ई-समन लेटर जारी कर दिया गया है। फेज 2 पर्सनाल्टी टेस्ट 918 उम्मीदवारों के लिए निर्धारित किया गया है। इन उम्मीदवारों का पर्सनाल्टी टेस्ट यानी व्यक्तित्व परीक्षण 13 मार्च से 21 अप्रैल 2023 तक आयोजित किया जाएगा। इन 918 उम्मीदवारों का ई-समन लेटर यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। 

यह भी पढ़ें: 

न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें

देश के Top-10 ऐसे CEO जिन्होंने खुद को बना लिया ब्रांड.. आपको भी जानना चाहिए उनकी सैलरी और कंपनी की डिटेल

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?