IIT, NIT में असफल, इंजीनियर जिसने 5k से 50 लाख सैलरी तक पहुंचाया अपना करियर

Published : Jan 15, 2025, 07:08 PM IST
iit nit failed inspirationa success story

सार

आईआईटी और एनआईटी में असफल होने के बाद, प्रदीप ने ₹5,400 की नौकरी से शुरुआत की और आज ₹50 लाख कमा रहे हैं। जानिए उनकी प्रेरणादायक कहानी।

Success Story: प्रदीप कुमार सैनी की कहानी उस विचारधारा को बदल देती है जो कहती है कि केवल IIT या NIT से डिग्री प्राप्त करने वाले ही सफलता पा सकते हैं। प्रदीप ने अपनी मेहनत, धैर्य, और निरंतर सुधार से यह साबित किया कि असली सफलता कोई भी हासिल कर सकता है, चाहे वह किस भी बैकग्राउंड से आता हो। प्रदीप कुमार सैनी ने अपनी सफलता की कहानी बड़े ही रोचक तरीके से लिंक्डइन पर शेयर की है। जानिए

IIT और NIT एडमिशन में असफल, Tier-2 यूनिवर्सिटी से बीटेक की डिग्री

प्रदीप का सफर काफी कठिन था। उन्होंने IIT और NIT में प्रवेश पाने की कोशिश की, लेकिन वे असफल रहे। इसके बाद उन्होंने TCS, Infosys, और Wipro जैसी बड़ी कंपनियों में भी प्रयास किए, लेकिन उन्हें ऑफ-कैंपस प्लेसमेंट में सफलता नहीं मिली। इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और Tier-3 कॉलेज और Tier-2 यूनिवर्सिटी से बीटेक किया। 

छोटी कंपनी में महज ₹5,400 मंथली सैलरी पर करियर की शुरुआत

बीटेक की डिग्री लेने के बाद प्रदीप कुमार सैनी को शुरूआत के दिनों में उन्हें दिल्ली की एक छोटी कंपनी में महज ₹5,400/माह की सैलरी पर काम करना पड़ा। 2008 में वे वेब डेवलपर के रूप में नौकरी करने लगे और छह साल तक सर्विस-आधारित कंपनियों में काम किया। फिर 2014 में उन्होंने ShopClues में जॉइन किया, जो एक प्रोडक्ट-बेस्ड कंपनी थी और उनकी सैलरी बढ़कर ₹8 लाख एनुअल हो गई। हालांकि, कोविड महामारी के दौरान उन्हें तीन महीने तक बेरोजगारी का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने आत्मविश्वास नहीं खोया और अपनी स्किल्स को अपग्रेड करना जारी रखा।

अब प्रदीप कुमार सैनी की सैलरी 50 लाख रुपये

आज, प्रदीप कुमार सैनी ZEE एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड में सीनियर इंजीनियरिंग मैनेजर के पद पर काम कर रहे हैं और उनकी सैलरी ₹50 लाख प्रति वर्ष है। वे अपनी सफलता का श्रेय अपनी मेहनत, योजना, और निरंतर सुधार को देते हैं। 

ये भी पढ़ें- IBPS कैलेंडर 2025: RRB, PO, SO, Clerk एग्जाम्स डेट जारी, रजिस्ट्रेशन-डॉक्यूमेंट

सफलता और असफलता की जर्नी को एक्सेल शीट के जरिए किया ट्रैक

प्रदीप ने अपनी पूरी सफलता और असफलता की जर्नी को एक्सेल शीट के जरिए ट्रैक किया और सफलता की दिशा में हर कदम को सही तरीके से उठाया। उनका मंत्र है: "मैंने कभी हार नहीं मानी, लगातार खुद को अपस्किल किया और हर असफलता से कुछ न कुछ सीखा। सफलता तक पहुंचने का रास्ता हमेशा कठिन होता है, लेकिन यदि आप मेहनत और सही दिशा में काम करें, तो कोई भी सपना सच हो सकता है।"

ये भी पढ़ें- महाकुंभ में छाए IIT बाबा, एयरोस्पेस इंजीनियरिंग छोड़ साधु बने अभय सिंह

ये भी पढ़ें- चांदी के दरवाजे, 3D तस्वीरें, जानिए नवी मुंबई ISKCON मंदिर के बारे में

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

SSC GD Constable Salary 2026: चयनित होने पर मंथली सैलरी कितनी मिलेगी?
CBSE 10th Board Exam 2026: सेक्शन मिक्स किया तो मार्क्स नहीं, बोर्ड ने बताए 5 बड़े नियम