
Success Story: प्रदीप कुमार सैनी की कहानी उस विचारधारा को बदल देती है जो कहती है कि केवल IIT या NIT से डिग्री प्राप्त करने वाले ही सफलता पा सकते हैं। प्रदीप ने अपनी मेहनत, धैर्य, और निरंतर सुधार से यह साबित किया कि असली सफलता कोई भी हासिल कर सकता है, चाहे वह किस भी बैकग्राउंड से आता हो। प्रदीप कुमार सैनी ने अपनी सफलता की कहानी बड़े ही रोचक तरीके से लिंक्डइन पर शेयर की है। जानिए
प्रदीप का सफर काफी कठिन था। उन्होंने IIT और NIT में प्रवेश पाने की कोशिश की, लेकिन वे असफल रहे। इसके बाद उन्होंने TCS, Infosys, और Wipro जैसी बड़ी कंपनियों में भी प्रयास किए, लेकिन उन्हें ऑफ-कैंपस प्लेसमेंट में सफलता नहीं मिली। इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और Tier-3 कॉलेज और Tier-2 यूनिवर्सिटी से बीटेक किया।
बीटेक की डिग्री लेने के बाद प्रदीप कुमार सैनी को शुरूआत के दिनों में उन्हें दिल्ली की एक छोटी कंपनी में महज ₹5,400/माह की सैलरी पर काम करना पड़ा। 2008 में वे वेब डेवलपर के रूप में नौकरी करने लगे और छह साल तक सर्विस-आधारित कंपनियों में काम किया। फिर 2014 में उन्होंने ShopClues में जॉइन किया, जो एक प्रोडक्ट-बेस्ड कंपनी थी और उनकी सैलरी बढ़कर ₹8 लाख एनुअल हो गई। हालांकि, कोविड महामारी के दौरान उन्हें तीन महीने तक बेरोजगारी का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने आत्मविश्वास नहीं खोया और अपनी स्किल्स को अपग्रेड करना जारी रखा।
आज, प्रदीप कुमार सैनी ZEE एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड में सीनियर इंजीनियरिंग मैनेजर के पद पर काम कर रहे हैं और उनकी सैलरी ₹50 लाख प्रति वर्ष है। वे अपनी सफलता का श्रेय अपनी मेहनत, योजना, और निरंतर सुधार को देते हैं।
ये भी पढ़ें- IBPS कैलेंडर 2025: RRB, PO, SO, Clerk एग्जाम्स डेट जारी, रजिस्ट्रेशन-डॉक्यूमेंट
प्रदीप ने अपनी पूरी सफलता और असफलता की जर्नी को एक्सेल शीट के जरिए ट्रैक किया और सफलता की दिशा में हर कदम को सही तरीके से उठाया। उनका मंत्र है: "मैंने कभी हार नहीं मानी, लगातार खुद को अपस्किल किया और हर असफलता से कुछ न कुछ सीखा। सफलता तक पहुंचने का रास्ता हमेशा कठिन होता है, लेकिन यदि आप मेहनत और सही दिशा में काम करें, तो कोई भी सपना सच हो सकता है।"
ये भी पढ़ें- महाकुंभ में छाए IIT बाबा, एयरोस्पेस इंजीनियरिंग छोड़ साधु बने अभय सिंह
ये भी पढ़ें- चांदी के दरवाजे, 3D तस्वीरें, जानिए नवी मुंबई ISKCON मंदिर के बारे में