Tamilnadu Board 12th Class Result: कक्षा 12 का परिणाम घोषित, 94.03 फीसदी पास...विद्यार्थी यहां देखें अपना रिजल्ट

Published : May 08, 2023, 11:22 AM IST
UP Board 12th Result 2023

सार

तमिलनाडू बोर्ड की ओर से कक्षा 12 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। परीक्षा में 94.03 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है. विद्यार्थी बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट tnresults.nic.in पर अपना परिणाम देख सकते हैं.   

एजुकेशन डेस्क। तमिलनाडु बोर्ड ने 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। इस बार कक्षा 12 में कुल 94.03 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है। विद्यार्थी बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर tnresults.nic.in परिणाम देख सकते हैं।

7 लाख 55 हजार 451 छात्र उत्तीर्ण
तमिलनाडु बोर्ड की कक्षा 12 की परीक्षा में कुल 8.8 लाख परीक्षा शामिल हुए थे। इनमें 7 लाख 55 हजार 451 विद्यार्थी सफल हुए हैं। प्रदेश भर में 3169 परीक्षा केंद्र पर इम्तिहान का आयोजन किया गया था। परीक्षा में इस बार कुल 94.03 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। परीक्षा परिणाम अच्छा आने से छात्रों में भी काफी उत्साह है।

ये भी पढ़ें. Telangana Board Intermediate Result: 9 मई को जारी हो सकते हैं 12वीं कक्षा के रिजल्ट

छात्राओं का पास प्रतिशत अधिक
छात्राओं ने इस बार 12वीं परीक्षा परिणाम में छात्रों को पीछे छोड़ा है. परीक्षा में 96.38 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं जबकि 91.45 प्रतिशत छात्रों का सफलता मिली है. इसबा 12वीं की परीक्षा में 79 कैदियों ने भी परीक्षा पास करने में सफलता हासिल की है. छात्राओं का परीक्षा परिणाम इस बार छात्रों की तुलना में 4.93 फीसदी बेहतर रहा.

ये रहा खास
तमिलनाडु बोर्ड 12वीं के रिजल्ट में 32,501 विद्यार्थियों ने किसी न किसी विषय में 100 में 100 अंक प्राप्त किए हैं. पिछले साल 23,957 विद्यार्थियों ने एक विषय में 100 फीसदी अंक प्राप्त किए थे। 12वीं की परीक्षा 13 मार्च, 2023 से 3 अप्रैल, 2023 तक आयोजित की गई थी.

विद्यार्थी ऐसे चेक करें 12वीं परीक्षा परिणाम
तमिलनाडु बोर्ड की ओर से 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम अधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा. विद्यार्थी अपना रिजल्ट देखने के लिए अधिकारिक पोर्टल tnresults.nic.in पर जाएं। इसके बाद छात्र अपनी पंजीकरण संख्या और जन्मतिथि दर्ज करें। इसके बाद गेट मार्क्स के ऑप्शन पर क्लिक करते ही स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा। अपने परीक्षा परिणाम को डाउनलोड करने के साथ आप इसे डाउनलोड कर अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं।

PREV

Recommended Stories

ऑफिस में प्रमोशन नहीं मिल रहा? कहीं आप में भी तो नहीं ये 5 बुरी आदतें
कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए