गरीबी ने तोड़ा मॉडलिंग का सपना तो चुनी UPSC की राह, इस वजह से IAS नहीं बनी IRS

Published : Sep 26, 2024, 11:32 AM ISTUpdated : Sep 26, 2024, 11:37 AM IST
taskeen khan irs success story

सार

UPSC Success Story: मिस देहरादून और मिस उत्तराखंड का खिताब जीतने वाली तसकीन खान का मॉडलिंग का सपना आर्थिक तंगी के चलते टूट गया। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और UPSC की कठिन परीक्षा पास कर अपनी पहचान बनाई। जानिए तसकीन खान की पूरी कहानी।

UPSC Success Story: तसकीन खान का जीवन शुरुआत से ही संघर्षों से भरा रहा। उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से मिस देहरादून और मिस उत्तराखंड जैसे प्रतिष्ठित खिताब जीते। अपनी खूबसूरती, आत्मविश्वास और मॉडलिंग के प्रति जुनून के दम पर मिस इंडिया बनने का सपना भी देखा। लेकिन जब आर्थिक तंगी ने उनके परिवार को घेर लिया, तब तसकीन को अपने सपनों पर रोक लगानी पड़ी। घर की जिम्मेदारियों और आर्थिक समस्याओं ने उनके मॉडलिंग करियर पर भारी असर डाला। तसकीन के लिए ये फैसले का वक्त था और उन्होंने एक बेहद चुनौतीपूर्ण रास्ता चुना - सिविल सेवा परीक्षा पास करने का।

संघर्षों ने तसकीन को दी नई दिशा और चुनौती

तसकीन का मॉडलिंग से सिविल सेवा तक का सफर आसान नहीं था। उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू की, लेकिन यहां भी राहें इतनी सीधी नहीं थीं। बीएससी स्नातक तसकीन को जामिया मिलिया इस्लामिया से मुफ्त कोचिंग मिली और इसी अवसर का पूरा लाभ उठाते हुए उन्होंने अपनी पूरी ताकत इस परीक्षा की तैयारी में झोंक दी। तसकीन ने 2020 में दिल्ली शिफ्ट होकर अपनी पढ़ाई शुरू की, लेकिन तीन बार प्रीलिम्स में असफलता का सामना करना पड़ा। यह उनके लिए एक बड़ा झटका था, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। हर बार असफलता के बाद तसकीन और अधिक मेहनत से जुट गईं। चौथी बार की कोशिश ने उनकी मेहनत का फल दिया और उन्होंने UPSC की कठिन परीक्षा को पास कर लिया, ऑल इंडिया रैंक (AIR) 736 के साथ भारतीय राजस्व सेवा (IRS) में जगह बनाई। तसकीन को UPSC में कुल 927 मार्क्स मिले, जिसमें लिखित में 756 और इंटरव्यू में 171 थे।

राष्ट्रीय स्तर की बास्केटबॉल खिलाड़ी भी रही

तसकीन सिर्फ एक मॉडल ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर की बास्केटबॉल खिलाड़ी और डिबेट चैंपियन भी रही हैं। जो उनके व्यक्तित्व को और भी निखारता है।

सपने टूट सकते हैं, पर इरादे कभी नहीं

तसकीन खान की कहानी हमें यह सिखाती है कि सपने बदल सकते हैं, लेकिन मेहनत और लगन से आप हर लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं। चाहे मॉडलिंग का सपना हो या UPSC में सफलता, असली ताकत है कभी हार न मानना। तसकीन खान की यह प्रेरक यात्रा बताती है कि अगर आपके पास मेहनत और इरादे की शक्ति है, तो हर मुश्किल राह पर कामयाबी आपका इंतजार करती है।

ये भी पढ़ें

IAS टॉपर टीना डाबी का सीक्रेट स्टडी प्लान: जानें कैसे करें UPSC क्रैक

दादा-दादी का सपना- विदेश में पोती करे देश का नाम, IAS छोड़ IFS बन गई विदुषी सिंह

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

SSC CGL Tier 1 Result 2025: जानें कब आयेगा टियर 1 रिजल्ट और कैसे चेक करें अपना स्कोर
Board Exam Preparation: बिना टेंशन ऐसे करें पढ़ाई, नंबर आएंगे शानदार