टॉप 10 में से 6 स्थान यूरोपीय देशों के पास हैं। टॉप 5 की बात करें तो इसमें पहले नंबर पर सिंगापुर है जिसके पासपोर्ट से 193 देशों में वीजा या वीजा-ऑन-अराइवल यात्रा करने की सुविधा मिल रही है। रैंक 2 साउथ कोरिया- 190 देश, रैंक 3 जापान- 189 देश, रैंक 4 जर्मनी, इटली, लक्जमबर्ग, स्पेन और स्विट्जरलैंड 188 देश, रैंक 5 में ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, डेनमार्क, फिनलैंड, फ्रांस, आयरलैंड और नीदरलैंड हैं जिन्हें 187 देशों में बिना वीजा या वीजा-ऑन-अराइवल की सुविधा है।