अगर चांदी की बात हो तो पेनास्क्विटो खदान सबसे ऊपर है। यह खदान मेक्सिको के जाकाटेकास राज्य में है और यहां का चांदी भंडार लगभग 912 मिलियन औंस तक पहुंचता है। पेनास्क्विटो में दो बड़ी खुली खदानें हैं, पेनास्को और चिली कोलोराडो, जो मिलकर पूरे मेक्सिको में सबसे बड़ी खुली खदान बनाती हैं। रोजाना 1,30,000 टन अयस्क यहां प्रोसेस होता है। 2010 में शुरू हुई यह खदान अगले 22 साल तक चांदी देती रहेगी।