Success Story: सोशल मीडिया पर एक 26 साल की युवती की कहानी वायरल हो रही है। इसने हाल ही में करीब 7 करोड़ रुपये का घर खरीदा है, वो भी बिना किसी के आर्थिक मदद के। इस कामयाबी के बारे में युवती ने खुद बताया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
Inspirational Success Story: एक 26 साल की युवती इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है। वजह है उसकी मेहनत से भरी वो कहानी, जिसने लाखों लोगों को हैरान भी किया और प्रेरित भी। इस लड़की ने इतनी कम उम्र में करीब S$1 मिलियन (लगभग 7 करोड़ रुपये) का अपना खुद का आलीशान घर खरीद लिया, वो भी बिना परिवार की किसी आर्थिक मदद के। जानिए सिंगापुर की इस लड़की की कहानी, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही।
27 की उम्र से पहले अपना घर खरीदकर सालों पुराना सपना किया पूरा
इस युवती का नाम क्रिस (Chris) है, जो फुल-टाइम प्रोड्यूसर और कंटेंट क्रिएटर के तौर पर काम करती हैं। 20 दिसंबर को उन्होंने TikTok पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें अपने इस बड़े सपने के पूरा होने की जानकारी दी। वीडियो वायरल होते ही लोग उनकी मेहनत और लगन की तारीफ करने लगे। क्रिस ने बताया कि उनका सालों पूराना सपना था 27 साल की उम्र से पहले खुद का घर खरीदने का। साल 2025 के आखिर तक उन्होंने यह सपना पूरा कर दिखाया। खास बात यह है कि उन्होंने करीब S$1 मिलियन की कीमत वाला कंडोमिनियम खरीदा और करीब S$240,000 (लगभग 1.6 करोड़ रुपये) की डाउन पेमेंट पूरी तरह कैश में दी, जो उन्होंने सालों की मेहनत और बचत से जुटाई।
12 से 18 घंटे काम, वो भी हर दिन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्रिस दिन में 12 से 18 घंटे, वो भी हफ्ते के सातों दिन काम करती हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि फुल-टाइम नौकरी के साथ-साथ वह फोटो और वीडियो प्रोडक्शन के फ्रीलांस प्रोजेक्ट भी करती हैं। इतना ही नहीं, वह जिम में वर्कआउट करते समय भी काम से जुड़ी चीजें करती रहती हैं। नीचे देखें वायरल वीडियो-
14 साल में शुरू किया काम, 19 की उम्र से निवेश
क्रिस की सफलता के पीछे उनका जल्दी शुरुआत करना भी एक बड़ा कारण है। उन्होंने महज 14 साल की उम्र में काम करना शुरू कर दिया था और 19 साल की उम्र से निवेश करने लगी थीं। वह हर खर्च का हिसाब रखती हैं और बेहद साधारण लाइफस्टाइल अपनाती हैं। पैसे बचाने के लिए वह कई बार S$3 के सस्ते खाने पर भी गुजारा कर लेती हैं। क्रिस कहती हैं कि उनकी मां ने उन्हें बचपन से ही आत्मनिर्भर बनना सिखाया।


