- Home
- Career
- Education
- Free Online Internship: छात्रों के लिए 5 फ्री इंटर्नशिप, 1-3 महीने में सीखें जॉब रेडी स्किल्स
Free Online Internship: छात्रों के लिए 5 फ्री इंटर्नशिप, 1-3 महीने में सीखें जॉब रेडी स्किल्स
Free Internship for Students: स्किल डेवलपमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप की ओर से छात्रों के लिए फ्री ऑनलाइन इंटर्नशिप प्रोग्राम शुरू किए गए हैं। इसमें कई डिमांड वाले कोर्स शामिल हैं। 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएट छात्र आवेदन कर सकते हैं। कोर्स डिटेल जानें।

डिजिटल मार्केटिंग PRO अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम
एडवरटाइजिंग और मार्केटिंग में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए यह 1 महीने का बेहतरीन इंटर्नशिप प्रोग्राम है। इसमें SEO, SEM, सोशल मीडिया और ई-मेल मार्केटिंग की बेसिक से एडवांस जानकारी के साथ रियल-वर्ल्ड कैंपेन पर काम करने का मौका मिलेगा।
कोरियन वोकैबुलरी एनरिचमेंट इंटर्नशिप
विदेशी भाषा सीखने के इच्छुक छात्रों के लिए यह खास प्रोग्राम है। इसमें कोरियन भाषा की शब्दावली, बेसिक कम्युनिकेशन स्किल्स और कोरियन कल्चर की समझ प्रैक्टिकल एक्टिविटीज के जरिए कराई जाएगी।
बिजनेस एनालिटिक्स विद R
इस एक महीने के ऑनलाइन इंटर्नशिप प्रोग्राम में R भाषा के जरिए बिजनेस एनालिसिस सिखाया जाएगा। छात्र डेटा क्लीनिंग, डेटा ट्रांसफॉर्मेशन और स्टैटिस्टिकल एनालिसिस जैसे स्किल्स सीखेंगे।
फाइनेंशियल रिपोर्टिंग इंटर्नशिप
फाइनेंस और बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने वाले छात्रों के लिए यह इंटर्नशिप उपयोगी है। इसमें बैलेंस शीट, इनकम स्टेटमेंट और कैश फ्लो स्टेटमेंट बनाना सिखाया जाएगा, साथ ही GAAP और IFRS जैसे अकाउंटिंग स्टैंडर्ड्स की समझ भी मिलेगी।
HR बिजनेस पार्टनर इंटर्नशिप
इस प्रोग्राम में छात्रों को बताया जाएगा कि HR किस तरह बिजनेस स्ट्रेटजी के साथ जुड़कर काम करता है। टैलेंट मैनेजमेंट और ऑर्गनाइजेशनल डेवलपमेंट पर फोकस रहेगा। कोर्स अवधि 1 महीने की है।

