- Home
- Career
- Education
- IIT Free Online Course: ये 6 फ्री कोर्स बदल सकते हैं करियर, रजिस्ट्रेशन की डेडलाइन जान लें
IIT Free Online Course: ये 6 फ्री कोर्स बदल सकते हैं करियर, रजिस्ट्रेशन की डेडलाइन जान लें
IIT Free AI Course: अगर आप डेटा साइंस, पाइथन, AI या मशीन लर्निंग जैसी स्किल्स सीखना चाहते हैं, तो आपके लिए बड़ी खबर है। IIT खड़गपुर, IIT मद्रास और IIT रुड़की मिलकर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म SWAYAM पर कई फ्री और शॉर्ट टर्म कोर्स शुरू कर रहे हैं। जानिए

IIT खड़गपुर: एल्गोरिदम ग्राफ थ्योरी
इस कोर्स में एल्गोरिदम और ग्राफ थ्योरी के बेसिक कॉन्सेप्ट्स समझाए जाएंगे। यह कोर्स खासतौर पर उन छात्रों के लिए है जो कंप्यूटर साइंस और मैथ्स में रुचि रखते हैं। कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स और रिसर्च में रुचि रखने वाले छात्रों के बेस्ट है। कोर्स की अवधि 19 जनवरी से 10 अप्रल तक है। एनरोलमेंट 26 जनवरी तक और रजिस्ट्रेशन 13 फरवरी तक कर सकते हैं।
IIT रुड़की: डेटा एनालिटिक्स प्रोग्राम
डेटा को समझना, उसका विश्लेषण करना और सही निर्णय लेना, यही इस कोर्स का मकसद है। यह कोर्स आज के समय में जॉब ओरिएंटेड स्किल माना जाता है। मैनेजमेंट सीएसई स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते है। कोर्स की अवधि 19 जनवरी से 10 अप्रैल तक है। एनरॉलमेंट के लिए 26 तक मौका है।
IIT खड़गपुर: डेटा माइनिंग कोर्स
डेटा से जरूरी जानकारी निकालना, पैटर्न पहचानना और एनालिसिस करना सिखाया जाएगा। इसके जरिए बिग डेटा इंडस्ट्री में एंट्री मिल सकती है। AI और मशीन लर्निंग की मजबूत करने का मौका है। इसके लिए इंजीनियरिंग, मैथ्स स्टूडेंट्स अप्लाई कर सकते हैं। कोर्स की अवधि 19 जनवरी से 13 मार्च है। एनरॉलमेंट 26 जनवरी तक और रजिस्ट्रेशन 13 फरवरी तक कर सकते हैं।
IIT मद्रास: डेटा साइंस फॉर इंजीनियर्स
यह कोर्स खासतौर पर इंजीनियरिंग बैकग्राउंड वाले छात्रों के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें डेटा साइंस की बेसिक से एडवांस जानकारी और रियल लाइफ प्रॉब्लम्स पर काम करना सीखेंगे। कोर्स की अवधि 19 जनवरी से 13 मार्च तक है। एनरॉलमेंट 26 जनवरी और रजिस्ट्रेशन 13 फरवरी तक कर सकते हैं।
IIT मद्रास: पाइथन के साथ डेटा साइंस
आज के समय में Python डेटा साइंस और AI की सबसे अहम भाषा है। कोर्स में कोडिंग के साथ डेटा एनालिसिस सीखेंगे। शुरुआती छात्रों के लिए आसान कंटेंट दिया गया है। इस कोर्स के लिए फाइनल ईयर के बीटेक छात्र अप्लाई कर सकते हैं। कोर्स की अवधि 19 जनवरी से 13 मार्च तक है। एनरॉलमेंट 26 जनवरी तक और रजिस्ट्रेशन 13 फरवरी तक कर सकते हैं।
IIT खड़गपुर: स्टैटिस्टिक्स फॉर AI और डेटा एनालिसिस
इस कोर्स का मकसद AI और डेटा एनालिटिक्स में इस्तेमाल होने वाली स्टैटिस्टिक्स को आसान भाषा में समझाना है। AI में करियर बनाने वाले और डेटा एनालिस्ट बनने के इच्छुक छात्रों के लिए बेस्ट है। मैथ्स, एआई, टेडा साइंस के छात्र अप्लाई कर सकते हं। कोर्स की अवधि 19 जनवरी से 10 अप्रैल तक है। 26 जनवरी तक एनरॉलमेंट और 13 फरवरी तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

