US Visa Alert: भारत में अमेरिकी दूतावास ने H-1B और H-4 वीजा आवेदकों के लिए अहम अलर्ट जारी किया है। अमेरिकी दूतावास ने आवेदन जल्दी करने की सलाह दी है। साथ ही बताया है कि सोशल मीडिया जांच शुरू हो चुकी है, प्रोसेसिंग में ज्यादा समय लग सकता है।

US Embassy India Visa Alert: अगर आप अमेरिका में नौकरी या परिवार के साथ रहने के लिए H-1B या H-4 वीजा अप्लाई करने वाले हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत काम की है। अमेरिका ने अब वीजा जांच को और सख्त कर दिया है। सिर्फ कागज ही नहीं, अब आपकी सोशल मीडिया प्रोफाइल भी चेक की जाएगी। इसी वजह से भारत में अमेरिकी दूतावास ने आवेदकों को पहले से सतर्क रहने को कहा है। भारत स्थित अमेरिकी दूतावास ने कहा है कि H-1B और H-4 वीजा की प्रोसेसिंग में अब पहले से ज्यादा समय लग सकता है। इसलिए जिन लोगों को अमेरिका जाना है, वे आखिरी वक्त का इंतजार न करें और जितना जल्दी हो सके आवेदन कर दें।

15 दिसंबर से शुरू हुई नई स्क्रीनिंग, सोशल मीडिया प्रोफाइल भी होगी चेक

अमेरिकी विदेश विभाग ने 15 दिसंबर से दुनिया भर में H-1B और H-4 वीजा आवेदकों की ऑनलाइन जांच शुरू कर दी है। अब यह जांच वीजा प्रक्रिया का नियमित हिस्सा बन चुकी है। यानी आवेदन करते वक्त आपकी डिजिटल एक्टिविटी भी देखी जाएगी। पहले यह नियम सिर्फ F, M और J वीजा यानी स्टूडेंट और एक्सचेंज प्रोग्राम वालों पर लागू था, लेकिन अब इसे H-1B और H-4 पर भी लागू कर दिया गया है। सभी आवेदकों को अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल की प्राइवेसी सेटिंग पब्लिक रखनी होगी।

Scroll to load tweet…

अमेरिका क्यों कर रहा है इतनी गहराई से जांच

अमेरिकी सरकार का कहना है कि हर वीजा फैसला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा होता है। प्रशासन यह सुनिश्चित करना चाहता है कि अमेरिका आने वाला कोई भी व्यक्ति देश की सुरक्षा, नागरिकों या राष्ट्रीय हितों को नुकसान न पहुंचाए। ऐसे में वीजा आवेदकों को सलाह है कि अगर आप H-1B या H-4 वीजा के लिए अप्लाई कर रहे हैं, तो सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट, कमेंट और एक्टिविटी पर ध्यान दें। साथ ही आवेदन समय से पहले करें, ताकि अतिरिक्त जांच की वजह से कोई परेशानी न हो।