कौन-सी चीज है जो खाने से पहले नहीं दिखती? UPSC इंटरव्यू में पूछे गए सबसे दिलचस्प 5 ट्रिकी सवाल

Published : Jan 02, 2026, 07:17 AM IST

Top 5 UPSC Interview Tricky Questions: यूपीएससी इंटरव्यू के ट्रिकी सवालों का मकसद सही या गलत जवाब नहीं, बल्कि यह देखना होता है कि उम्मीदवार कितनी शांति, तर्क और आत्मविश्वास के साथ सोचता है। जानिए ऐसे ही टॉप 5 ट्रिकी सवाल और उनके आसान जवाब।

PREV
15
वह ऐसी कौन-सी चीज है, जिसे पहना भी जाता है और खाया भी जा सकता है?

जवाब: लौंग। लौंग एक मसाला है, जिसे खाने में इस्तेमाल किया जाता है। वहीं, पुराने समय में कुछ समुदायों में लौंग को ताबीज या आभूषण की तरह भी पहना जाता था। यह सवाल उम्मीदवार की क्रिएटिव थिंकिंग को टेस्ट करता है।

25
कौन-सा जीव पैदा होने के दो महीने बाद तक सोता रहता है?

जवाब: भालू। भालू के बच्चे जन्म के बाद काफी समय तक मां के साथ शीतनिद्रा (हाइबरनेशन) जैसी स्थिति में रहते हैं। शुरुआती महीनों में उनका अधिकांश समय सोने में ही गुजरता है। यह सवाल जनरल अवेयरनेस और बायोलॉजी की समझ पर आधारित है।

35
शरीर का कौन-सा हिस्सा सबसे गर्म होता है?

जवाब: खून। मानव शरीर में खून लगातार सर्कुलेशन में रहता है और ऑक्सीजन व एनर्जी को हर हिस्से तक पहुंचाता है। शरीर का तापमान बनाए रखने में खून की अहम भूमिका होती है। इसलिए तकनीकी रूप से खून को शरीर का सबसे गर्म हिस्सा माना जाता है। यह सवाल बेसिक साइंस और लॉजिकल अप्रोच को जांचता है।

45
वह क्या है, जिससे जितना काम लिया जाए, उतनी ही बढ़ती जाती है?

जवाब: बुद्धि। बुद्धि एकमात्र ऐसी चीज है जो इस्तेमाल करने से खत्म नहीं होती, बल्कि और निखरती जाती है। जितना अधिक सोचेंगे, पढ़ेंगे और अनुभव लेंगे, उतनी ही बुद्धि का विकास होगा। यह सवाल उम्मीदवार की मानसिक परिपक्वता और वैचारिक स्पष्टता को जांचता है।

55
कौन-सी चीज है जो खाने से पहले नहीं दिखती?

जवाब: ठोकर। यह एक रूपक (Metaphor) पर आधारित सवाल है। ठोकर तब लगती है जब हम चलते हैं, लेकिन उससे पहले वह दिखाई नहीं देती। इसका अर्थ यह भी है कि जीवन की गलतियां पहले नजर नहीं आतीं, बल्कि अनुभव के बाद समझ आती हैं। यह सवाल दार्शनिक सोच और जीवन अनुभव को परखता है।

AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Photos on

Recommended Stories