Top 5 UPSC Interview Tricky Questions: यूपीएससी इंटरव्यू के ट्रिकी सवालों का मकसद सही या गलत जवाब नहीं, बल्कि यह देखना होता है कि उम्मीदवार कितनी शांति, तर्क और आत्मविश्वास के साथ सोचता है। जानिए ऐसे ही टॉप 5 ट्रिकी सवाल और उनके आसान जवाब।
वह ऐसी कौन-सी चीज है, जिसे पहना भी जाता है और खाया भी जा सकता है?
जवाब: लौंग। लौंग एक मसाला है, जिसे खाने में इस्तेमाल किया जाता है। वहीं, पुराने समय में कुछ समुदायों में लौंग को ताबीज या आभूषण की तरह भी पहना जाता था। यह सवाल उम्मीदवार की क्रिएटिव थिंकिंग को टेस्ट करता है।
25
कौन-सा जीव पैदा होने के दो महीने बाद तक सोता रहता है?
जवाब: भालू। भालू के बच्चे जन्म के बाद काफी समय तक मां के साथ शीतनिद्रा (हाइबरनेशन) जैसी स्थिति में रहते हैं। शुरुआती महीनों में उनका अधिकांश समय सोने में ही गुजरता है। यह सवाल जनरल अवेयरनेस और बायोलॉजी की समझ पर आधारित है।
35
शरीर का कौन-सा हिस्सा सबसे गर्म होता है?
जवाब: खून। मानव शरीर में खून लगातार सर्कुलेशन में रहता है और ऑक्सीजन व एनर्जी को हर हिस्से तक पहुंचाता है। शरीर का तापमान बनाए रखने में खून की अहम भूमिका होती है। इसलिए तकनीकी रूप से खून को शरीर का सबसे गर्म हिस्सा माना जाता है। यह सवाल बेसिक साइंस और लॉजिकल अप्रोच को जांचता है।
वह क्या है, जिससे जितना काम लिया जाए, उतनी ही बढ़ती जाती है?
जवाब: बुद्धि। बुद्धि एकमात्र ऐसी चीज है जो इस्तेमाल करने से खत्म नहीं होती, बल्कि और निखरती जाती है। जितना अधिक सोचेंगे, पढ़ेंगे और अनुभव लेंगे, उतनी ही बुद्धि का विकास होगा। यह सवाल उम्मीदवार की मानसिक परिपक्वता और वैचारिक स्पष्टता को जांचता है।
55
कौन-सी चीज है जो खाने से पहले नहीं दिखती?
जवाब: ठोकर। यह एक रूपक (Metaphor) पर आधारित सवाल है। ठोकर तब लगती है जब हम चलते हैं, लेकिन उससे पहले वह दिखाई नहीं देती। इसका अर्थ यह भी है कि जीवन की गलतियां पहले नजर नहीं आतीं, बल्कि अनुभव के बाद समझ आती हैं। यह सवाल दार्शनिक सोच और जीवन अनुभव को परखता है।
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi