वो कौन-सी चीज है जो बोलने से पहले टूट जाती है? UPSC इंटरव्यू के टॉप ट्रिकी सवाल
UPSC Interview Tricky Questions: यूपीएससी इंटरव्यू में पूछे जाने वाले ट्रिकी सवाल IAS कैंडिडेट के सिर्फ ज्ञान नहीं, सोच की भी परीक्षा लेते हैं। जानिए ऐसे ही 5 ट्रिकी सवाल और उनके जवाब।

वो क्या है जो इंसान बनाता है, लेकिन इंसान को ही बदल देता है?
जवाब: पैसा। यह सवाल सबसे गहरा माना जाता है। पैसा इंसान की बनाई हुई व्यवस्था है, लेकिन वही पैसा इंसान के स्वभाव, प्राथमिकताओं और नैतिकता को बदल देता है।
वो क्या है जो सब जानता है, लेकिन कभी कुछ बोलता नहीं?
जवाब: किताब। किताबें ज्ञान का भंडार होती है, लेकिन वह खुद बोल नहीं सकती। यह सवाल शिक्षा और सीखने के प्रति उम्मीदवार के नजरिए को परखता है।
वो कौन-सी चीज है जो बोलने से पहले टूट जाती है?
जवाब: चुप्पी। यह एक क्लासिक ट्रिकी सवाल है। चुप्पी तब तक ही रहती है जब तक कोई बोलता नहीं। जैसे ही शब्द निकलते हैं, चुप्पी टूट जाती है। इस सवाल के जरिए इंटरव्यू बोर्ड यह देखता है कि उम्मीदवार भाषा, व्यवहार और मौन के महत्व को कितना समझता है।
ऐसा क्या है जो बिना आवाज के चलता है?
जवाब: सोच। यह सवाल उम्मीदवार की मानसिक परिपक्वता को जांचता है। सोच हर समय चलती रहती है, लेकिन न तो उसकी कोई आवाज होती है और न ही कोई आकार।
ऐसा क्या है जो जलता है लेकिन राख नहीं छोड़ता?
जवाब: सूर्य का प्रकाश / ऊर्जा। यूपीएससी इंटरव्यू में इस सवाल का उद्देश्य विज्ञान से ज्यादा वैचारिक समझ को परखना होता है। सूर्य का प्रकाश ऊर्जा का स्रोत है, जो जलने जैसी प्रक्रिया से निकलता है, लेकिन इसमें किसी भौतिक वस्तु की तरह राख नहीं बचती।
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

