
Top Government Medical Colleges in Bihar for MBBS Admission 2025: मेडिकल की पढ़ाई के लिए आज भी सरकारी कॉलेज को सबसे अच्छा माना जाता है। ऐसा न केवल पढ़ाई की गुणवत्ता बल्कि फीस और अनुभव दोनों के लिहाज से है। बिहार में भी कई ऐसे सरकारी मेडिकल कॉलेज हैं, जहां से पढ़कर हजारों छात्र-छात्राएं आज डॉक्टर बन चुके हैं और देश-विदेश में लोगों की जान बचा रहे हैं। अगर आपका सपना भी डॉक्टर बनने का है और आप बिहार से हैं, तो जानिए बिहार के सरकारी मेडिकल कॉलेजों के बारे में। बिहार के इन मेडिकल कॉलेजों में MBBS में एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले छात्रों को NEET UG परीक्षा पास करनी होती है। इसी के स्कोर के आधार पर स्टेट और ऑल इंडिया कोटे के तहत सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन मिलता है। आगे है बिहार के कुछ टॉप मेडिकल कॉलेज और वहां मिलने वाले कोर्स व सीट्स की डिटेल।
पटना मेडिकल कॉलेज (PMCH) बिहार का सबसे पुराना और प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज है, जिसकी स्थापना 1925 में हुई थी। यहां MBBS के साथ-साथ MD, MS जैसे कोर्स भी करवाए जाते हैं। NEET में अच्छा स्कोर लाने वाले छात्रों को ही यहां एडमिशन मिल पाता है। यहां MBBS सीट्स की संख्या 200 है।
AIIMS पटना को बिहार के टॉप मेडिकल संस्थानों में गिना जाता है। यहां NEET UG में टॉप रैंक लाने वाले छात्रों को ही एडमिशन मिलता है। यहां MBBS की 125 सीट्स और B.Sc Nursing की 75 सीट्स हैं। इसके अलावा MS, MD, MDS और MSc (Nursing) जैसे कोर्स भी उपलब्ध हैं।
UG, PG और PhD लेवल तक की पढ़ाई के लिए यह कॉलेज बेहतरीन विकल्प है। यहां MBBS, MD, MS, Nursing और पैरामेडिकल कोर्सेस कराए जाते हैं। NEET के जरिए ही MBBS कोर्स में एडमिशन होता है। यहां MBBS की 120 सीट्स को बढ़ कर 150 सीट्स कर दी गई है।
नालंदा मेडिकल कॉलेज, पटना, बिहार का एक और प्रमुख सरकारी मेडिकल कॉलेज है, जहां MBBS के अलावा MD, MS और GNM (जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी) जैसे कोर्स भी उपलब्ध हैं। यहां MBBS की 150 सीट्स हैं। जिसमें से 22 सीटें ऑल इंडिया कोटे की और 128 सीटें बिहार राज्य कोटे की हैं। यहां भी एडमिशन NEET स्कोर के आधार पर ही होता है।
अगर आप NEET UG की तैयारी कर रहे हैं और बिहार के किसी अच्छे सरकारी मेडिकल कॉलेज से MBBS करना चाहते हैं, तो ऊपर बताए गए कॉलेज आपके लिए बेहतरीन विकल्प हैं। यहां से पढ़ाई कर आप मेडिकल फील्ड में एक मजबूत करियर बना सकते हैं। बस ध्यान रहे कि इन संस्थानों में एडमिशन पाना आसान नहीं है, इसलिए NEET में अच्छा स्कोर लाना बेहद जरूरी है।
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi