बिहार में MBBS की पढ़ाई के लिए बेस्ट सरकारी मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? कोर्स और सीट्स की पूरी डिटेल

Published : Jun 30, 2025, 01:12 PM IST
government medical colleges Bihar for mbbs

सार

Top Government MBBS Colleges in Bihar: बिहार में कई सरकारी मेडिकल कॉलेज हैं, जहां से एमबीबीएस की पढ़ाई करके देश-विदेश में शानदार मेडिकल करियर बना सकते हैं। जानिए बिहार के टॉप एमबीबीएस कॉलेंजों के बारे में, एडमिशन, उपलब्ध सीट्स और कोर्स डिटेल।

Top Government Medical Colleges in Bihar for MBBS Admission 2025: मेडिकल की पढ़ाई के लिए आज भी सरकारी कॉलेज को सबसे अच्छा माना जाता है। ऐसा न केवल पढ़ाई की गुणवत्ता बल्कि फीस और अनुभव दोनों के लिहाज से है। बिहार में भी कई ऐसे सरकारी मेडिकल कॉलेज हैं, जहां से पढ़कर हजारों छात्र-छात्राएं आज डॉक्टर बन चुके हैं और देश-विदेश में लोगों की जान बचा रहे हैं। अगर आपका सपना भी डॉक्टर बनने का है और आप बिहार से हैं, तो जानिए बिहार के सरकारी मेडिकल कॉलेजों के बारे में। बिहार के इन मेडिकल कॉलेजों में MBBS में एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले छात्रों को NEET UG परीक्षा पास करनी होती है। इसी के स्कोर के आधार पर स्टेट और ऑल इंडिया कोटे के तहत सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन मिलता है। आगे है बिहार के कुछ टॉप मेडिकल कॉलेज और वहां मिलने वाले कोर्स व सीट्स की डिटेल।

पटना मेडिकल कॉलेज (PMCH)

पटना मेडिकल कॉलेज (PMCH) बिहार का सबसे पुराना और प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज है, जिसकी स्थापना 1925 में हुई थी। यहां MBBS के साथ-साथ MD, MS जैसे कोर्स भी करवाए जाते हैं। NEET में अच्छा स्कोर लाने वाले छात्रों को ही यहां एडमिशन मिल पाता है। यहां MBBS सीट्स की संख्या 200 है।

AIIMS पटना

AIIMS पटना को बिहार के टॉप मेडिकल संस्थानों में गिना जाता है। यहां NEET UG में टॉप रैंक लाने वाले छात्रों को ही एडमिशन मिलता है। यहां MBBS की 125 सीट्स और B.Sc Nursing की 75 सीट्स हैं। इसके अलावा MS, MD, MDS और MSc (Nursing) जैसे कोर्स भी उपलब्ध हैं।

इंदिरा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (IGIMS), पटना

UG, PG और PhD लेवल तक की पढ़ाई के लिए यह कॉलेज बेहतरीन विकल्प है। यहां MBBS, MD, MS, Nursing और पैरामेडिकल कोर्सेस कराए जाते हैं। NEET के जरिए ही MBBS कोर्स में एडमिशन होता है। यहां MBBS की 120 सीट्स को बढ़ कर 150 सीट्स कर दी गई है।

नालंदा मेडिकल कॉलेज, पटना

नालंदा मेडिकल कॉलेज, पटना, बिहार का एक और प्रमुख सरकारी मेडिकल कॉलेज है, जहां MBBS के अलावा MD, MS और GNM (जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी) जैसे कोर्स भी उपलब्ध हैं। यहां MBBS की 150 सीट्स हैं। जिसमें से 22 सीटें ऑल इंडिया कोटे की और 128 सीटें बिहार राज्य कोटे की हैं। यहां भी एडमिशन NEET स्कोर के आधार पर ही होता है।

अगर आप NEET UG की तैयारी कर रहे हैं और बिहार के किसी अच्छे सरकारी मेडिकल कॉलेज से MBBS करना चाहते हैं, तो ऊपर बताए गए कॉलेज आपके लिए बेहतरीन विकल्प हैं। यहां से पढ़ाई कर आप मेडिकल फील्ड में एक मजबूत करियर बना सकते हैं। बस ध्यान रहे कि इन संस्थानों में एडमिशन पाना आसान नहीं है, इसलिए NEET में अच्छा स्कोर लाना बेहद जरूरी है।

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?