यूएई में आज रिमोट वर्किंग, क्राउन प्रिंस ने स्कूलों समेत सभी सरकारी संस्थाओं को दिए निर्देश

Published : Apr 16, 2024, 11:27 AM IST
Ajman weather

सार

यूएई में आज, 16 अप्रैल को रिमोट वर्किंग डे की घोषणा की गई है। यूएई क्राउन प्रिंस ने इस संबंध में निर्देश जारी किये हैं। वैसी कर्मचारी जिनकी वर्किंग प्लेस पर उपस्थिति आवश्यक है को छोड़ कर अन्य सभी सरकारी विभागों के कर्मचारियों पर यह निर्णय लागू है।

अजमान के क्राउन प्रिंस और कार्यकारी परिषद के अध्यक्ष शेख अम्मार बिन हुमैद अल नुआइमी के निर्देश के अनुसार मंगलवार, 16 अप्रैल, 2024 मौसम के उतार-चढ़ाव के कारण अजमान सरकार के कर्मचारियों के लिए रिमोट वर्किंग डे होगा। यह निर्णय अजमान अमीरात के सभी सरकारी विभागों के कर्मचारी पर लागू है सिवाय उन नौकरियों के कर्मचारियों को छोड़ कर जिनका संबंधित सरकारी विभाग में कार्यस्थल पर उपस्थिति रहना जरूरी है।

खराब मौसम की आशंका के कारण आया यह निर्देश

बता दें कि दुबई के क्राउन प्रिंस और दुबई की कार्यकारी परिषद के अध्यक्ष महामहिम शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम का यह निर्देश मंगलवार, 16 अप्रैल, 2024 को दुबई में मौसम खराब रहने से मुश्किल स्थितियों की आशंका के बाद आया है। मौसम की स्थिति के कारण प्राइवेट स्कूलों को दूरस्थ शिक्षा संचालित करने का भी निर्देश दिया गया है।

 

 

अपेक्षित खराब मौसम स्थितियों से निपटने के लिए अलर्ट मोड पर अधिकारी

वहीं दुबई के अधिकारियों ने अपेक्षित खराब मौसम स्थितियों के प्रभाव को मैनेज करने के लिए अपनी पूरी तैयारी में हैं। उन्होंने यह भी पुष्टि की कि उन्होंने मौसम की स्थिति की निगरानी और आकलन करने और सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक एहतियाती उपाय किए हैं।

ये भी पढ़ें

टेस्ला में विश्व स्तर पर 14,000 स्टाफ की छंटनी, पहले डुप्लीकेट रोल पर खूब हुई बहाली, काम पूरा होते ही नौकरी से निकालने की तैयारी

ड्राई प्रमोशन क्या है? जानिए नये जॉब ट्रेंड का एम्पलाई पर असर

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

Statue of Liberty फ्रांस से अमेरिका कैसे आई, जानिए 7 किरणों का मतलब
CLAT Result 2026 Date: क्लैट रिजल्ट आज या कल? जानें सही डेट-स्कोरकार्ड डाउनलोड स्टेप्स