यूजीसी की पहल: एक ही तारीख पर अलग-अलग एग्जाम की मुसीबत से मिलेगा छुटकारा

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की यह पहल छात्रों को अलग-अलग तारीख पर आयोजित कई प्रवेश परीक्षाओं में शामिल होने से बचाएगी, जो कभी-कभी एक-दूसरे के साथ मेल खाती हैं।

एजुकेशन डेस्क। यूनिवर्सिटी ग्रान्ट कमीशन यानी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने सभी विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों को ग्रेजुएट प्रोग्राम में प्रवेश के लिए सीयूईटी स्कोर का इस्तेमाल करने के लिए आमंत्रित किया है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने 16 फरवरी को जारी किए गए अपने हालिया नोटिस में एचईआई, स्टेट यूनिवर्सिटी, डीम्ड यूनिवर्सिटी, प्राइवेट यूनिवर्सिटी से अपने अंडर ग्रेजुएट कोर्स में प्रवेश के लिए सीयूईटी स्कोर को अपनाने और उपयोग करने का आग्रह किया है। यह पहल छात्रों को अलग-अलग तारीख पर आयोजित कई प्रवेश परीक्षाओं में शामिल होने से बचाएगी, जो कभी-कभी एक-दूसरे के साथ मेल खाती हैं।

एचईआई के इस कदम से छात्रों को सीयूईटी यूजी एग्जाम में बैठने और देशभर में किसी भी यूजी कोर्स में प्रवेश पाने के लिए विभिन्न बोर्ड से समान अवसर प्रदान करने में मदद मिलेगी। सीयूईटी यूजी 2023 एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस शुरू हो चुका है और उम्मीदवार cuet.samarth.ac.in की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 12 मार्च 2023 तक है। परीक्षा 21 मई से आयोजित की जाएगी।

Latest Videos

तीन पाली में और 13 भाषा में आयोजित होगी परीक्षा

एग्जाम में विषयों की संख्या और प्रश्न पत्रों के पैटर्न समान रहेंगे। एक उम्मीदवार एक या दो भाषाओं और सामान्य परीक्षा के अलावा 6 डोमेन विषय दे सकता है। परीक्षा हर रोज तीन पालियों में 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। इस बारे में और अधिक संबंधित डिटेल के लिए उम्मीदवार विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं। 

यूपीएससी ने जारी किया ई-समन लेटर 

संघ लोक सेवा आयोग यानी यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) ने व्यक्तित्व परीक्षण यानी पर्सनाल्टी टेस्ट के लिए यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 ई-समन पत्र जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर देख और वहां से डाउनलोड कर सकते हैं। संघ लोक सेवा आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, फेज 2 पर्सनाल्टी टेस्ट के लिए ई-समन लेटर जारी कर दिया गया है। फेज 2 पर्सनाल्टी टेस्ट 918 उम्मीदवारों के लिए निर्धारित किया गया है। इन उम्मीदवारों का पर्सनाल्टी टेस्ट यानी व्यक्तित्व परीक्षण 13 मार्च से 21 अप्रैल 2023 तक आयोजित किया जाएगा। इन 918 उम्मीदवारों का ई-समन लेटर यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। 

यह भी पढ़ें: 

न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें

देश के Top-10 ऐसे CEO जिन्होंने खुद को बना लिया ब्रांड.. आपको भी जानना चाहिए उनकी सैलरी और कंपनी की डिटेल 

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui