
एजुकेशन डेस्क। UPSC 2022: संघ लोक सेवा आयोग यानी यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) ने व्यक्तित्व परीक्षण यानी पर्सनाल्टी टेस्ट के लिए यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 ई-समन पत्र जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर देख और वहां से डाउनलोड कर सकते हैं।
संघ लोक सेवा आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, फेज 2 पर्सनाल्टी टेस्ट के लिए ई-समन लेटर जारी कर दिया गया है। फेज 2 पर्सनाल्टी टेस्ट 918 उम्मीदवारों के लिए निर्धारित किया गया है। इन उम्मीदवारों का पर्सनाल्टी टेस्ट यानी व्यक्तित्व परीक्षण 13 मार्च से 21 अप्रैल 2023 तक आयोजित किया जाएगा। इन 918 उम्मीदवारों का ई-समन लेटर यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम 2022 में शामिल होने वाले उम्मीदवार ई-समन लेटर इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा, नीचे कुछ आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिन्हें फॉलो करके ई-समन लेटर डाउनलोड किया जा सकता है।
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 के लिए ई-समन पत्र कैसे डाउनलोड करें
परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in को ओपन करें।
वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम 2022 ई-समन लेटर लिंक पर क्लिक करें।
उम्मीदवार अपनी लॉगिन डिटेल दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
इसके बाद कंप्यूटर स्क्रीन पर ई-समन पत्र दिखाई देगा। उम्मीदवार लेटर में दी गई जानकारी को क्रॉस चेक कर लें।
जानकारी सही होने पर पेज को डाउनलोड कर लें और आगे की जरूरत के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
पर्सनाल्टी टेस्ट के लिए उम्मीदवारों का शेड्यूल निर्धारित समय में (अप्रैल 2023 में) तय किया जाएगा। उम्मीदवार पर्सनाल्टी टेस्ट के समय सभी मूल दस्तावेज लेकर जाएं, तो बेहतर होगा। इस बारे में और अधिक संबंधित डिटेल के लिए उम्मीदवार संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें:
न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi