
UGC NET Admit Card 2025 Out: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने UGC NET जून 2025 की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। यदि आपकी परीक्षा 26 जून को है तो अपना यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2025 ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक यहां नीचे भी उपलब्ध है। बता दें कि परीक्षा 25 जून से शुरू है, जिसके लिए एग्जाम सिटी स्लिप पहले ही जारी कर दी गई है। वहीं एडमिट कार्ड एग्जाम डे से 2 से 3 तीन पहले स्टेप वाइज जारी किए जा रहे हैं। इससे पहले 25 जून की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किया गया था। अब 26 जून की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जाने के बाद, 27 से 29 जून तक की परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।
एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, परीक्षा की तारीख, समय और सेंटर की पूरी जानकारी दी गई होती है। इसके अलावा परीक्षा के दिन क्या करें और क्या न करें, इसकी गाइडलाइंस भी इसमें होती हैं, जिन्हें ध्यान से पढ़ना और फॉलो करना बेहद जरूरी है।
NTA ने 25 से 28 जून तक की परीक्षाओं के लिए एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप्स भी जारी की हैं। इनमें बताया गया है कि किस उम्मीदवार का परीक्षा केंद्र किस शहर में होगा।
यहां क्लिक कर डाउनलोड करें UGC NET Admit Card 2025
UGC NET जून 2025 परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं डिडेट परीक्षा से एक दिन पहले ही अपना एडमिट कार्ड, आईडी प्रूफ और जरूरी डॉक्यूमेंट तैयार कर लें। समय पर सेंटर पहुंचे और एडमिट कार्ड में दी गई सभी गाइडलाइंस को फॉलो करें।