UGC NET दिसंबर 2025 के लिए कब शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया और कैसे भरें फॉर्म? पढ़ें अपडेट

Published : Sep 08, 2025, 06:35 PM IST
UGC NET December 2025

सार

UGC NET December 2025 Updates: यूजीसी नेट दिसंबर 2025 का नोटिफिकेशन जल्द जारी होगा। आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद कैंडिडेट ऑफिशिल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे। जानें प्रक्रिया शुरू होने के बाद कैसे भरें एप्लिकेशन फॉर्म?

UGC NET December 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही CSIR UGC NET दिसंबर 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करने वाली है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके आवेदन फॉर्म भर सकेंगे। आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने के बाद फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर भरे जाएंगे।

पिछले सालों में कब शुरू हुआ था रजिस्ट्रेशन?

अगर आप यह अंदाजा लगाना चाहते हैं कि इस साल रजिस्ट्रेशन कब से शुरू होगा, तो पिछले दो साल के शेड्यूल पर नजर डाल सकते हैं।

  • 2023 में दिसंबर सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन 30 सितंबर से 31 अक्टूबर तक चले थे और परीक्षा 6 से 22 दिसंबर तक आयोजित हुई थी।
  • 2024 में रजिस्ट्रेशन थोड़ा लेट हुआ। इसकी शुरुआत 9 दिसंबर 2024 से हुई थी और आखिरी तारीख 2 जनवरी 2025 तक बढ़ाई गई थी।
  • यानी इस बार भी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया सितंबर से दिसंबर के बीच कभी भी शुरू हो सकती है।

एप्लिकेशन फॉर्म में सुधार का मौका

रजिस्ट्रेशन खत्म होने के बाद NTA उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म में सुधार (Correction Window) का भी मौका देगा। इस दौरान गलत जानकारी को एडिट किया जा सकेगा।

यूजीसी नेट दिसंबर एग्जाम के लिए आवेदन कैसे करें?

  • एक बार रजिस्ट्रेशन शुरू होने पर उम्मीदवार इस तरह आवेदन कर पाएंगे।
  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं।
  • होम पेज पर दिए गए Registration Link पर क्लिक करें।
  • अपनी डिटेल्स डालकर नया अकाउंट बनाएं।
  • लॉगिन करके पूरा एप्लिकेशन फॉर्म भरें।
  • जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा करें।
  • फॉर्म को अच्छे से चेक करने के बाद सबमिट कर दें।
  • आखिर में एप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रख लें।

ये भी पढ़ें- Job Tips 2025: कॉलेज के बाद पहली नौकरी कैसे पाएं? फ्रेशर्स के लिए 7 काम के टिप्स

यूजीसी नेट दिसंबर 2025 परीक्षा से जुड़ी जरूरी बातें

इस परीक्षा से जुड़ी नई जानकारी और अपडेट्स NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर समय-समय पर जारी किए जाएंगे। इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे लेटेस्ट अपडेट्स के लिए वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर चेक करते रहें।

ये भी पढ़ें- 2025 में करियर ग्रोथ के लिए कौन-सी डेटा साइंस मास्टर्स डिग्री है बेस्ट?

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

कौन थी सिमोन टाटा? जानिए रतन टाटा की सौतेली मां की शानदार उपलब्धियां
BPSC AEDO Salary: बिहार असिस्टेंट एजुकेशन डेवलपमेंट ऑफिसर को कितनी सैलरी मिलेगी?