5 लाख तक की स्कॉलरशिप दे रहा बर्मिंघम विश्वविद्यालय, जानिए योग्यता समेत डिटेल

Published : Jan 18, 2025, 05:39 PM ISTUpdated : Jan 18, 2025, 06:33 PM IST
University of Birmingham Scholarship 2025 for indian students

सार

बर्मिंघम विश्वविद्यालय अपनी 125वीं वर्षगांठ पर भारतीय छात्रों को पोस्टग्रेजुएट मास्टर डिग्री के लिए खास स्कॉलरशिप दे रहा है। ₹4 लाख से अधिक की स्कॉलरशिप सितंबर 2025 से शुरू होने वाले कोर्सेज के लिए है। डिटेल जानें।

University of Birmingham Scholarship 2025 for Indian Students: बर्मिंघम विश्वविद्यालय अपने 125 साल की सफलता के मौके पर भारतीय छात्रों के लिए एक खास स्कॉलरशिप ऑफर कर रहा है। ये स्कॉलरशिप पोस्टग्रेजुएट मास्टर डिग्री प्रोग्राम्स के लिए हैं, जो सितंबर 2025 से शुरू होंगे। स्कॉलरशिप की रकम £4,000 (लगभग ₹4,21,397) से लेकर £5,000 (लगभग ₹5,26,747) तक हो सकती है।

ऑफिशियल वेबसाइट पर है स्कॉलरशिप से संबंधित नोटिस

ऑफिशियल वेबसाइट पर कहा गया है- "अगर आप 125वीं सालगिरहां की इस स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो आपको 'India Chancellor's Scholarship' के लिए अलग से आवेदन करना होगा। इसके लिए आवेदन जल्द ही शुरू होंगे, तो हमारी वेबसाइट पर अपडेट चेक करते रहें। इस स्कॉलरशिप के लिए चुने जाने वाले छात्र एकेडमिक मेरिट पर आधारित होंगे, जो India Chancellor's Scholarship के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए छात्रों में से चुने जाएंगे।"

कौन कर सकता है आवेदन?

  • छात्र जिन्होंने बर्मिंघम विश्वविद्यालय में मास्टर डिग्री के लिए आवेदन किया हो और उन्हें स्वीकार कर लिया गया हो (2025/26 शैक्षिक वर्ष के लिए UK कैंपस)।
  • छात्र भारत और अन्य योग्य देशों से होने चाहिए।
  • छात्र को विदेशी ट्यूशन फीस पेयर के रूप में माना जाना चाहिए।
  • छात्र को UK कैंपस में सितंबर या अक्टूबर 2025 में अपनी पढ़ाई शुरू करनी होगी।

ये भी पढ़ें- JEE ही नहीं, इन 6 एंट्रेंस एग्जाम्स से भी ले सकते हैं इंजीनियरिंग में एडमिशन

स्कॉलरशिप के लिए योग्य देशों की लिस्ट

बर्मिंघम विश्वविद्यालय के इस खास स्कॉलरशिप के लिए चिली, कोलंबिया, मिस्र, घाना, भारत, ईरान, केन्या, मलेशिया, मेक्सिको, नाइजीरिया, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, तंजानिया, थाईलैंड, युगांडा, संयुक्त अरब अमीरात, वियतनाम, जाम्बिया और जिम्बाब्वे के योग्य छात्र आवेदन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- कितनी पढ़ी-लिखी हैं प्रिया सरोज, जानिए रिंकू सिंह से कनेक्शन

कौन नहीं कर सकता आवेदन?

यह स्कॉलरशिप केवल सितंबर 2025 से शुरू होने वाले प्रोग्राम्स के लिए है और इसे 2026 में स्थगित नहीं किया जा सकता। यह डिस्टेंस लर्निंग, MBA प्रोग्राम्स और PhD, MPhil, MRes, MMus, MLit, PGDip, PGCert जैसे अन्य पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम्स के लिए नहीं है। इसके अलावा, अंडरग्रैजुएट प्रोग्राम्स जैसे MBChB, MEng, MSci और MPharm भी इस स्कॉलरशिप के लिए योग्य नहीं हैं। बर्मिंघम विश्वविद्यालय के दुबई कैंपस में पढ़ाई करने वाले छात्र भी इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन नहीं कर सकते।

ये भी पढ़ें- IIT बाबा की JEE रैंक, जो 36 लाख का पैकेज और विदेशी नौकरी छोड़ बने साधु

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

जॉब इंटरव्यू में बदल दी गई योग्यता, युवती ने X पर सुनाई आपबीती, पोस्ट हुआ वायरल
Board Exam 2026: 10वीं मैथ्स में 90+ मार्क्स कैसे लाएं?