
University of Birmingham Scholarship 2025 for Indian Students: बर्मिंघम विश्वविद्यालय अपने 125 साल की सफलता के मौके पर भारतीय छात्रों के लिए एक खास स्कॉलरशिप ऑफर कर रहा है। ये स्कॉलरशिप पोस्टग्रेजुएट मास्टर डिग्री प्रोग्राम्स के लिए हैं, जो सितंबर 2025 से शुरू होंगे। स्कॉलरशिप की रकम £4,000 (लगभग ₹4,21,397) से लेकर £5,000 (लगभग ₹5,26,747) तक हो सकती है।
ऑफिशियल वेबसाइट पर कहा गया है- "अगर आप 125वीं सालगिरहां की इस स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो आपको 'India Chancellor's Scholarship' के लिए अलग से आवेदन करना होगा। इसके लिए आवेदन जल्द ही शुरू होंगे, तो हमारी वेबसाइट पर अपडेट चेक करते रहें। इस स्कॉलरशिप के लिए चुने जाने वाले छात्र एकेडमिक मेरिट पर आधारित होंगे, जो India Chancellor's Scholarship के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए छात्रों में से चुने जाएंगे।"
ये भी पढ़ें- JEE ही नहीं, इन 6 एंट्रेंस एग्जाम्स से भी ले सकते हैं इंजीनियरिंग में एडमिशन
बर्मिंघम विश्वविद्यालय के इस खास स्कॉलरशिप के लिए चिली, कोलंबिया, मिस्र, घाना, भारत, ईरान, केन्या, मलेशिया, मेक्सिको, नाइजीरिया, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, तंजानिया, थाईलैंड, युगांडा, संयुक्त अरब अमीरात, वियतनाम, जाम्बिया और जिम्बाब्वे के योग्य छात्र आवेदन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- कितनी पढ़ी-लिखी हैं प्रिया सरोज, जानिए रिंकू सिंह से कनेक्शन
यह स्कॉलरशिप केवल सितंबर 2025 से शुरू होने वाले प्रोग्राम्स के लिए है और इसे 2026 में स्थगित नहीं किया जा सकता। यह डिस्टेंस लर्निंग, MBA प्रोग्राम्स और PhD, MPhil, MRes, MMus, MLit, PGDip, PGCert जैसे अन्य पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम्स के लिए नहीं है। इसके अलावा, अंडरग्रैजुएट प्रोग्राम्स जैसे MBChB, MEng, MSci और MPharm भी इस स्कॉलरशिप के लिए योग्य नहीं हैं। बर्मिंघम विश्वविद्यालय के दुबई कैंपस में पढ़ाई करने वाले छात्र भी इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन नहीं कर सकते।
ये भी पढ़ें- IIT बाबा की JEE रैंक, जो 36 लाख का पैकेज और विदेशी नौकरी छोड़ बने साधु