UP B.ED Entrance Exam 2023: 1100 से अधिक सेंटर पर हो रही बीएड प्रवेश परीक्षा

Published : Jun 15, 2023, 08:57 AM ISTUpdated : Jun 15, 2023, 09:20 AM IST
 upsc cse exam 2023

सार

उत्तर प्रदेश के 19 विश्वविद्यालयों के बीएड कॉलेजों में एडमिशन के लिए आज संयुक्ति बीएड प्रवेश परीक्षा (UP B.ED Entrance Exam 2023) ली जा रही है। इसमें 4.73 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बीएड कॉलेजों में एडमिशन के लिए गुरुवार को संयुक्ति बीएड प्रवेश परीक्षा (UP B.ED Entrance Exam 2023) का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए 1100 से अधिक सेंटर बनाए गए हैं।

परीक्षा में किसी भी तरह के कदाचार को रोकने के लिए पुख्ता तैयारी की गई है। सीसीटीवी कैमरों की मदद से परीक्षार्थियों पर लाइव नजर रखी जा रही है। कोई फर्जी परीक्षार्थी किसी दूसरे की जगह परीक्षा में शामिल नहीं हो इसके लिए बायोमेट्रिक और फेस रिकग्निशन से अटेंडेंस लिया जा रहा है।

दो पाली में ली जा रही परीक्षा

परीक्षा दो पाली में ली जा रही है। पहली पाली सुबह 9 बजे से 12 बजे तक चलेगी। इसके बाद दूसरी पाली दोपहर दो बजे से शाम पांच बचे तक चलेगी। परीक्षार्थियों को 30 मिनट पहले सेंटर आने के लिए कहा गया है। देर होने पर परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा। आज होने वाली परीक्षा पास करने वालों को राज्य के 19 विश्वविद्यालय के बीएड कॉलेजों में प्रवेश मिलेगा।

परीक्षा केंद्रों पर हैं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

इस साल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा आयोजित कर रहा है। जिला प्रशासन के सहयोग से सभी केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। प्रत्येक केंद्र पर एक केंद्र प्रतिनिधि और एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात है। राज्य के सभी 75 जिलों में एक साथ परीक्षा ली जा रही है।

गोपनीय सामग्री की सुरक्षा के लिए किए गए हैं इंतजाम

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने परीक्षा से संबंधित गोपनीय सामग्री की सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए हैं। इसके लिए जिला प्रशासन व पुलिस विभाग का सहयोग लिया जा रहा है। गोपनीय सामग्री को कोषागार से परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए केन्द्र प्रतिनिधि के साथ सशस्त्र पुलिस आरक्षक को तैनात किया गया। इसी तरह सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल और एस्कॉर्ट की उचित व्यवस्था की गई है। गोपनीय सामग्री झांसी भेजने के दौरान बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के प्रतिनिधियों के साथ पुलिस के दो जवान रहेंगे।

PREV

Recommended Stories

जॉब इंटरव्यू में बदल दी गई योग्यता, युवती ने X पर सुनाई आपबीती, पोस्ट हुआ वायरल
Board Exam 2026: 10वीं मैथ्स में 90+ मार्क्स कैसे लाएं?