10 साल बाद यूपी बोर्ड इतनी जल्दी रिजल्ट जारी करने जा रहा है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्रों को पास होने के लिए मिनिमम मार्क्स लाने होंगे। इससे कम नंबर पाने वाले छात्र-छात्राएं फेल माने जाएंगे।
करियर डेस्क : यूपी बोर्ड आज 10वीं और 12वीं क्लास का रिजल्ट (UP Board 10th, 12th Result 2023) जारी करेगा। उत्तर प्रदेश स्टेट बोर्ड ऑफ हाई स्कूल एंड इंटरमीडिएट एजुकेशन की तरफ से सोमवार को इसकी जानकारी दी गई है। 10 साल बाद यूपी बोर्ड इतनी जल्दी रिजल्ट जारी करने जा रहा है। इससे पहले 2019 में 27 अप्रैल को ही रिजल्ट आ गया था। इस साल बोर्ड ने कॉपी चेकिंग से लेकर हर काम बिल्कुल टाइम पर पूरा किया है। अगर आप यूपी बोर्ड हाईस्कूल या इंटर के स्टूडेंट हैं तो यहां जानिए पास होने के लिए कितने मार्क्स (UP Board Result 2023 Passing Marks) की जरूरत होगी।
यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023 कहां देखें
results.upmsp.edu.in
upresults.nic.in
UP Board Result 2023 Kaise Check Kare
यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं क्लास में पास होने के लिए कितने अंक चाहिए
उत्तर प्रदेश बोर्ड की तरफ से जो पासिंग मार्क्स क्राइटेरिया तय की गई है, उसके मुताबिक, हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को हर विषय में कम से कम 35 प्रतिशत अंक (UP Board Class 10, 12 passing marks) लाने होंगे। इससे कम अंक पाने वाले छात्र फेल माने जाएंगे।
यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं क्लास में फेल होने पर क्या करें
अगर किसी छात्र के नंबर मिनिमम अंक नहीं आते हैं। या फिर एक या एक से ज्यादा पेपर में वह फेल हो जाता है तो उसे परेशान होने की जरूरत नहीं है। बोर्ड आपको पास होने का एक और मौका देगा। फेल होने वाले छात्रों को कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा और इसमें पास होने पर उन्हें पास माना जाएगा।
इसे भी पढ़ें
UP Board Result 2023 : कल दोपहर में आएगा यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट, जानें टाइमिंग