यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023 : इंतजार की घड़ियां खत्म, आ गया यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट

Published : Apr 24, 2023, 05:36 PM ISTUpdated : Apr 25, 2023, 01:23 PM IST
UP Board Result 2023

सार

यूपी बोर्ड रिजल्ट को लेकर बोर्ड परिषद सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने सोमवार को बड़ा ऐलान किया है। हाई स्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट 25 अप्रैल को जारी किया जाएगा। दोपहर बाद 58 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म हो जाएगा।

करियर डेस्क : यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं क्लास के 58 लाख से ज्यादा छात्रों का इंतजार आज खत्म हो गया है। बोर्ड दोनों ही कक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया है। बोर्ड की तरफ से सोमवार को ही नोटिस जारी कर इसकी सूचना दी गई थी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिब्यकांत शुक्ल की तरफ से बताया गया था कि मंगलवार को दोपहर 1.30 बजे हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।

UP Board 10th, 12th Result 2023 कहां जारी होगा रिजल्ट

मंगलवार दोपहर 1.30 बजे यूपी बोर्ड की तरफ से 10वीं और 12वीं क्लास का रिजल्ट 2023 आधिकारिक वेबसाइट results.upmsp.edu.in, और upresults.nic.in पर जारी हो गया है। उम्मीदवार मोबाइल पर एसमएस के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

UP Board Result 2023 इतने छात्रों का आएगा रिजल्ट

इस साल यूपी बोर्ड में कुल 58,85,745 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। क्लास 10 में 31,16,487 और क्लास 12 में 27,69,258 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया। 18 मार्च से मूल्यांकन शुरू हो गया था और 31 मार्च तक मूल्यांकन का काम भी बोर्ड की तरफ से पूरा कर लिया गया था।

UP Board Result 2023 दस साल बाद टूटेगा रिकॉर्ड

बता दें कि 10 साल में पहली बार ऐसा होने जा रहा है, जब यूपी बोर्ड का रिजल्ट इतना जल्दी जारी हो रहा है। कल जैसे ही यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर का रिजल्ट जारी करेगा, एक बड़ा रिकॉर्ड टूट जाएगा। बता दें कि इससे पहले 2019 में बोर्ड ने 27 अप्रैल को रिजल्ट जारी किया था।

UP Board 10th-12th Result 2023 इस तरह चेक करें

  • यूपी बोर्ड रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • होमपेज पर 10वीं, 12वीं के रिजल्‍ट लिंक पर क्लिक करें.
  • अपना नाम, रोल नंबर और मांगी गई डिटेल्स भर दें.
  • आपका स्कोरकार्ड आ जाएगा, इसे चेक कर लें.
  • अपनी मार्कशीट की एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.

इसे भी पढ़ें

UP Board Result 2023 : भूल गए हैं रोल नंबर या खो गया है एडमिट कार्ड, इस तरह चेक करें यूपी बोर्ड का रिजल्ट

 

यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023 का इंतजार कर रहे छात्र ध्यान दें...भूलकर भी न करें ऐसी गलती, अभिभावक भी रहे ALERT

 

 

PREV

Recommended Stories

कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए
इंटरनेट पर 404 Not Found Error का मतलब क्या होता है? जानिए