अगर आप UPSC सिविल सर्विसेज एग्जाम की मुफ्त में कोचिंग करना चाहते हैं तो आपके पास बेहतरीन मौका है। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कैंडिडेट्स 25 मई, 2023 तक अपना आवेदन फॉर्म ऑनलाइन भर दें।
करियर डेस्क : अगर आप UPSC सिविल सर्विसेज एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं लेकिन पैसे न होने के चलते कोचिंग नहीं कर पा रहे हैं तो आपके पास फ्री में कोचिंग करने का शानदार मौका है। जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी (JMI) मुफ्त में कोचिंग करवा रहा है। यूपीएससी मुफ्त कोचिंग का नोटिफिकेशन भी जारी हो गया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आइए जानते हैं कौन-कौन इस फ्री कोचिंग का फायदा उठा सकते हैं, कैसे आवेदन कर सकते हैं और इससे जुड़ी हर डिटेल्स...
JMI यूपीएससी मुफ्त कोचिंग का आवेदन
अगर आप जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में यूपीएससी फ्री कोचिंग के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो बता दें कि 25 मई, 2023 तक अपना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर दें। आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट jmicoe.in पर जाना होगा।
UPSC मुफ्त कोचिंग, कौन कर सकता है अप्लाई
JMI की फ्री कोचिंग का फायदा उन्हीं छात्रों को मिलेगा, जिनका ग्रेजुएशन पूरा हो चुका है। ये फ्री रेजिडेंशियल कोचिंग सिर्फ माइनॉरिटी, एससी, एसटी और महिला कैंडिडेट्स के लिए है। इस कैटेगरी में आने वाले उम्मीदवार जल्दी से अप्लाई कर सकते हैं।
IAS-IPS की फ्री में कोचिंग में कैसे होगा सेलेक्शन
जामिया मिलिया में फ्री कोचिंग के लिए लिखित परीक्षा के जरिए आवेदन किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन 11 जून, 2023 को होगा। इस एग्जाम का रिजल्ट 10 जुलाई, 2023 को आएगा। दिल्ली, श्रीनगर, जम्मू, हैदराबाद, बेंगलुरू, गुवाहाटी, लखनऊ, पटना, मुंबई और मलप्पुरम में एग्जाम सेंटर बनाया जाएगा।
यूपीएससी मुफ्त कोचिंग एग्जाम पैटर्न
JMI की फ्री कोचिंग में एडमिशन के लिए जो लिखित परीक्षा होगी, वह दो पार्ट में आयोजित की जाएगी। General Studies और Essay Writing..तीन घंटे का एग्जाम होगा। इसमें जीएस का पेपर दो घंटे का होगा और निबंध के लिए एक घंटे का समय दिया जाएगा। हिंदी, इंग्लिश और उर्दू में पेपर आयोजित किया जाएगा। ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन जीएस के पेपर में पूछे जाएंगे। पेपर की टाइमिंग सुबह 10 बजे से 12 बजे तक होगी। वहीं, Essay Writing दोबहर 12 बजे से 1 बजे तक होगा। इस एग्जाम में पास होने के बाद छात्रों का इंटरव्यू लिया जाएगा और फाइनल सेलेक्शन के बाद 11 अगस्त, 2023 से क्लासेस चलेंगी।
इसे भी पढ़ें
बड़ी खुशखबरी ! प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अब बार-बार फीस देने की झंझट खत्म, जानें नया नियम