
UPMSP Model Paper Download: यूपी बोर्ड परीक्षा 2026 की तैयारी कर रहे लाखों छात्रों के लिए एक खुशखबरी है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों के लिए सभी विषयों के नए मॉडल पेपर जारी कर दिए हैं। ये मॉडल पेपर सीधे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर उपलब्ध हैं। परीक्षा पैटर्न में हर साल होने वाले बदलावों को देखते हुए बोर्ड द्वारा जारी किए गए ये मॉडल पेपर छात्रों के लिए बेहद मददगार साबित होंगे। इन्हें हल करके छात्र समझ सकते हैं कि पेपर में किस तरह के सवाल पूछे जा सकते हैं और किस चैप्टर पर अधिक फोकस करना है। इस बार खास कर यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा पैटर्न में बड़े बदलाव किए गए हैं। पूरी डिटेल जानने के लिए आगे पढ़ें।
आजकल बोर्ड एग्जाम पैटर्न लगातार बदल रहा है। ऐसे में मॉडल पेपर छात्रों के लिए बिल्कुल रोडमैप की तरह काम करते हैं। इन्हें हल करने से न सिर्फ पेपर पैटर्न समझ में आता है, बल्कि टाइम मैनेजमेंट भी बेहतर होता है।
UP बोर्ड ने इस बार 10वीं की परीक्षा को दो हिस्सों में बांटा है, जिससे क्वेश्चन पेपर और ज्यादा साफ और बैलेंस्ड हो गया है।
Part A- OMR आधारित प्रश्न (20 नंबर)
Part B- वर्णनात्मक प्रश्न यानी Descriptive Question (50 नंबर)
ये भी पढ़ें- RBSE Board Exam 2026: क्लास 9-10-11 और 12 की डेट्स जारी, जानें कब से शुरू हैं परीक्षाएं
इंटरमीडिएट के स्टूडेंट्स, चाहे वे साइंस, कॉमर्स या आर्ट्स किसी भी स्ट्रीम से हों, अब अपनी तैयारी का सही आकलन कर सकते हैं। UPMSP ने 2025-26 सत्र के लिए सभी विषयों के मॉडल पेपर जारी कर दिए हैं। इन मॉडल पेपर से छात्रों को ये समझने में मदद मिलेगी कि किस यूनिट से कैसा सवाल पूछा जा सकता है और पेपर का पूरा पैटर्न कैसा रहेगा।
ये भी पढ़ें- UP Holiday Calendar 2026: जानें नए साल में कब-कब बंद रहेंगे उत्तर प्रदेश के स्कूल-बैंक और दफ्तर
UP Board Model Paper 2026 Download Link
यूपी बोर्ड एग्जाम 2026 10वीं और 12वीं के मॉडल पेपर से, परीक्षा में पेपर का पैटर्न पहले से समझ आएगा। समय सीमा में लिखने की आदत बनेगी। यूनिट-वाइज तैयारी आसान होगी। छात्रों को मार्क्स बढ़ाने में मदद मिलेगी।
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi