Ceasefire से Mayday तक...गूगल पर 2025 में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 शब्द-जानें इनका मतलब

Published : Dec 05, 2025, 02:40 PM IST
Google India Trending Meanings 2025

सार

Google India Trending Meanings 2025: साल 2025 में गूगल इंडिया पर सबसे ज्यादा सर्च किए गए Meanings की लिस्ट आ गई है। Ceasefire से लेकर Mayday, 5201314 जैसे शब्दों का मतलब इस साल भारतीयों ने जमकर खोजा। जानें इन शब्दों के अर्थ, ये कब इस्तेमाल होते हैं।

Top 10 Searched Meanings Google India 2025: 2025 में इंटरनेट पर लोगों ने सिर्फ खबरें ही नहीं खोजी, बल्कि नए-नए शब्दों और उनके मतलब भी गूगल पर खूब सर्च किए गए। कई बार कुछ शब्द सोशल मीडिया, फिल्मों, गेम्स और ग्लोबल इवेंट्स, घटनाओं की वजह से अचानक चर्चा में आ जाते हैं, जिसके बारे में लोग ज्यादा नहीं जानते। जानिए लोगों द्वारा गूगल इंडिया पर 2025 में सबसे ज्यादा सर्च किए गए 10 शब्द और उनके मतलब।

2025 में गूगल इंडिया पर सबसे ज्यादा सर्च किए किए इन 10 शब्दों के मतलब

सीजफायर का मतलब (Ceasefire meaning)

सीजफायर का मतलब होता है युद्ध या लड़ाई को रोक देना। यानी जब दो पक्ष एक-दूसरे के खिलाफ फायरिंग या हमले रोक देते हैं, तो उसे सीजफायर कहते हैं। 2025 में भारत-पाक तनाव के दौरान भी यह शब्द खूब इस्तेमाल हुआ।

मॉक ड्रिल का मतलब (Mock Drill meaning)

मॉक ड्रिल का मतलब होता है अभ्यास या सिमुलेशन। जैसे फायर ब्रिगेड या स्कूल में अग्नि सुरक्षा का अभ्यास करना, ताकि असली आपातकाल में लोग तैयार रहें। 2025 में भारत-पाक के बीच हुए तनाव के दौरान पूरे देश में एमरेजेंसी मॉकड्रिल किया गया था। तब यह वर्ड खूब सर्च हुआ।

पूकी का मतलब (Pookie meaning)

पूकी एक प्यारा या दोस्ताना नाम होता है। अक्सर लोग इसे अपने पार्टनर या बच्चों के लिए प्यार से बोलते हैं।

मेडे का मतलब (Mayday meaning)

मेडे का मतलब होता है आपातकाल का इशारा। जब कोई खतरे में होता है या मदद चाहिए होती है, तो इसे रेडियो या कॉल में कहा जाता है। अहमदाबाद एयर इंडिया प्लेन क्रैश 2025 के दौरान पायलट के ये आखिरी शब्द थे।

5201314 का मतलब (5201314 meaning)

5201314 एक संख्या वाला कोड है, जिसे प्यार में इस्तेमाल किया जाता है। इसका मतलब होता है 'I love you forever'। यह खासकर सोशल मीडिया और मैसेजिंग में ट्रेंड में रहता है।

स्टैम्पीड का मतलब (Stampede meaning)

स्टैम्पीड का मतलब होता है भीड़ का दबाव या भगदड़। जैसे किसी इवेंट या स्टेडियम में अचानक भीड़ भागने लगे। 2025 में आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में स्थित श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में मची भगदड़ के दौरान यह शब्द खूब सर्च हुआ।

ई साला कप नामदे का मतलब (Ee Sala Cup Namde meaning)

ये फेमस क्रिकेटर चैंट है जिसका मतलब होता है 'इस साल कप हमारा है'। खासकर इंडियन क्रिकेट फैंस इस स्लोगन के जरिए टीम को सपोर्ट करते हैं।

ये भी पढ़ें- 2025 में भारत ने गूगल पर इन 10 लोगों को किया सबसे ज्यादा सर्च 

नॉन्स का मतलब (Nonce meaning)

नॉन्स का मतलब होता है अस्थायी पासवर्ड या एक बार इस्तेमाल होने वाला कोड। तकनीकी और साइबर सुरक्षा में अक्सर ये शब्द यूज होता है।

लेटेंट का मतलब (Latent meaning)

लेटेंट का मतलब होता है छिपा हुआ या छिपा हुआ गुण। जैसे किसी व्यक्ति में कोई क्षमता है, जो अभी सामने नहीं आई।

ये भी पढ़ें- 2025 की 10 नई स्किल्स, जिनकी जॉब मार्केट में रही भारी डिमांड 

इनसेल का मतलब (Incel meaning)

इनसेल एक इंटरनेट शब्द है, जिसका मतलब है 'involuntarily celibate', यानी वो लोग जो अपने रिश्ते या रोमांस में असफल रहते हैं और इसके बारे में ऑनलाइन चर्चा करते हैं।

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

IndiGo के मालिक राहुल भाटिया कौन हैं, जानिए कितने पढ़े-लिखे?
JEE Advanced 2026: 17 मई को होगी परीक्षा, जानें टाइमिंग और कौन दे सकता है?