UP School Holidays List 2026: यूपी सरकार ने 2026 का नया अवकाश कैलेंडर जारी कर दिया है। इस बार 24 सरकारी और 31 प्रतिबंधित छुट्टियां रहेंगी। कई त्योहार वीकेंड से जुड़ने के कारण बच्चों और कर्मचारियों को लगातार छुट्टियों का फायदा मिलेगा। देखें पूरी लिस्ट
Uttar Pradesh Holidays List 2026: यूपी सरकार ने 2026 का नया सरकारी अवकाश कैलेंडर जारी कर दिया है। नए कैलेंडर में कुल 24 सार्वजनिक छुट्टियां और 31 प्रतिबंधित (रिस्ट्रिक्टेड) छुट्टियां शामिल की गई हैं। खास बात यह है कि इस बार छुट्टियों की संख्या में कोई बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन कई त्योहार ऐसे हैं जिनकी वजह से बच्चों और कर्मचारियों को लगातार छुट्टियों का बेनिफिट मिलेगा। इससे स्टूडेंट्स को पढ़ाई के बीच अच्छा ब्रेक मिलेगा और परिवार के साथ घूमने-फिरने का मौका भी।
2026 में उत्तर प्रदेश छुट्टियों की संख्या और नया अपडेट
नए कैलेंडर में छुट्टियों की संख्या पिछले साल जैसी ही रखी गई है। हालांकि कुछ त्योहारों की तारीखों में बदलाव किया गया है। प्रमुख सचिव मनीष चौहान द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, गुरु गोबिंद सिंह जयंती का अवकाश पहले 5 जनवरी को घोषित किया गया था, लेकिन अब यह 27 दिसंबर 2025 को माना जाएगा और इसे प्रतिबंधित छुट्टी में रखा गया है। इसके अलावा, 1 अप्रैल को बैंक खातों के वार्षिक बंद होने की वजह से अवकाश रहेगा। इस दिन स्कूल और सरकारी दफ्तर भी बंद रहेंगे।
स्कूल के बच्चों को मिलेगा लगातार छुट्टियों का फायदा
2026 के छुट्टी कैलेंडर में कई मौके ऐसे हैं जब बच्चों को बिना किसी ब्रेक के लगातार छुट्टियां मिलेंगी।
3 जनवरी को हजरत अली का जन्मदिन है और 4 जनवरी को रविवार, यानी दो दिन की कॉन्टीन्यू छुट्टी।
25 जनवरी रविवार और 26 जनवरी गणतंत्र दिवस सोमवार, यानी फिर दो दिन की लगातार छुट्टियां।
मार्च में भी लम्बा वीकेंड जैसा फायदा मिलेगा
1 मार्च रविवार,
2 मार्च होलिका दहन सोमवार,
4 मार्च होली बुधवार।
नवंबर में भी त्योहारों की लाइन लगेगी
8 नवंबर को दिवाली (रविवार),
9 नवंबर को गोवर्धन पूजा (सोमवार),
11 नवंबर को भैया दूज व चित्रगुप्त जयंती।
24 नवंबर को गुरु नानक जयंती।
25 दिसंबर को क्रिसमस-डे पर छुट्टी रहेगी।
इस तरह नवंबर में बच्चों को पढ़ाई की टेंशन से थोड़ी राहत और परिवार के साथ समय बिताने का भरपूर मौका मिलेगा।