
CAT 2025 provisional Answer Key Out: IIM कोझिकोड ने आज, 4 दिसंबर 2025 को आधिकारिक पोर्टल पर CAT 2025 की प्रोविजनल आंसर की और उम्मीदवारों की रेस्पॉन्स शीट जारी कर दी है। जो छात्र 30 नवंबर को परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब स्लॉट वाइज PDF डाउनलोड करके अपने जवाब और सही विकल्प की तुलना कर सकते हैं। उम्मीदवार 10 दिसंबर, रात 11:55 बजे तक CAT पोर्टल पर लॉगिन करके अपने स्लॉट की आंसर की और रेस्पॉन्स शीट देख सकते हैं।
CAT 2025 provisional Answer Key Direct Link to Download
प्रोविजनल आंसर की उम्मीदवारों को अपने मार्क किए हुए जवाब और सही विकल्पों की तुलना करने का मौका देती है। इससे छात्र अपनी रॉ स्कोर का अनुमान लगा सकते हैं और यदि किसी जवाब में गलती लगे तो ऑब्जेक्शन फाइल कर सकते हैं। इससे रिजल्ट आने से पहले ही अपने परफॉर्मेंस का अंदाजा लगाना आसान हो जाता है। CAT में बढ़ते कंपीटिशन को देखते हुए यह शुरुआती जानकारी काफी मददगार होती है।
ये भी पढ़ें- कौन थे स्वराज कौशल? सुषमा स्वराज के पति के 7 अनसुने फैक्ट्स
अगर उम्मीदवार को अपने आंसर और जारी ऑफिशियल आंसर की में कोई अंतर दिखे, तो वे ऑब्जेक्शन विंडो में 8 दिसंबर, दोपहर 12 बजे से 10 दिसंबर, रात 11:55 बजे तक आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। ऑब्जेक्शन ऑनलाइन पोर्टल पर सबमिट किए जाएंगे। सही पाए गए ऑब्जेक्शन के आधार पर फाइनल आंसर की जारी की जाएगी।
ये भी पढ़ें- Putin Education: कितने पढ़े-लिखे हैं रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन? जानें कितनी हैं डिग्रियां