NASA Artemis 2 Mission: नासा चांद पर भेजेगा आपका नाम, जानें कैसे मिलेगा लूनर बोर्डिंग पास

Published : Dec 04, 2025, 01:53 PM IST
NASA Artemis 2 Mission

सार

Artemis Moon Mission 2026: नासा ने आर्टेमिस 2 मिशन के लिए पब्लिक रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है, जिसके जरिए आप अपना नाम चांद की कक्षा तक भेज सकते हैं। जानिए रजिस्ट्रेशन की पक्रिया और नासा से डिजिटल बोर्डिंग पास पाने का तरीका क्या है।

Send Your Name to the Moon: अगर आपको स्पेस, चांद और नासा के मिशन हमेशा से रोमांचित करते रहे हैं, तो यह मौका आपके लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA ने Artemis 2 मिशन के लिए पब्लिक रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है, जिसमें दुनिया का कोई भी व्यक्ति अपना नाम चांद की कक्षा (lunar orbit) तक भेज सकता है। यह पहल इतने बड़े स्तर पर पहली बार हो रही है, इसलिए स्पेस लवर्स के बीच इसका क्रेज तेजी से बढ़ रहा है। जानिए अपना नाम चांद की कक्षा पर भेजने के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें और फीस कितनी है।

NASA से लूनर पास हासिल करने के लिए रजिस्ट्रेशन कहां करें, फीस कितनी?

NASA ने Artemis 2 मिशन को लेकर एक खास पोर्टल लॉन्च किया है। जो भी व्यक्ति इसमें अपना नाम दर्ज करेगा, उन सभी नामों को एक डिजिटल मेमोरी कार्ड में सेव करके ओरियन स्पेसक्राफ्ट के साथ चांद की कक्षा में भेजा जाएगा। यह रजिस्ट्रेशन बिल्कुल फ्री है। रजिस्ट्रेशन पूरा होने पर NASA आपको डिजिटल बोर्डिंग पास देगा । यह आपके लिए एक यादगार स्पेस कीपसेक हो सकता है रजिस्ट्रेशन के लिए NASA की वेबसाइट पर जाएं और कुछ बेसिक डिटेल भरकर अपना लूनर पास हासिल करें।

ये भी पढ़ें- Vladimir Putin की भारत यात्रा के बीच चर्चा में उनका Poop Suitcase और बॉडी डबल्स? जानें पूरा सच

नासा का Artemis 2 Mission क्या है?

Artemis 2 मिशन NASA के ऐतिहासिक चांद अभियान का बेहद अहम स्टेप है। इस मिशन के तहत ओरियन स्पेसक्राफ्ट में चार अंतरिक्ष यात्री लगभग 10 दिनों की डीप-स्पेस जर्नी करेंगे। इस मिशन में शामिल 4 एस्ट्रोनॉट्स के नाम हैं- क्रिस्टीना कोच, रीड वाइसमैन, विक्टर ग्लोवर और जेरेमी हैनसेन। यह मिशन 5 फरवरी 2026 को लॉन्च होने की योजना है। इस दौरान चांद की कक्षा के करीब जाकर पूरी सिस्टम टेस्टिंग की जाएगी, ताकि भविष्य में इंसानों को चांद पर दोबारा भेजने और आगे मार्स मिशन की तैयारी मजबूत की जा सके।

यदि आप भी चांद तक अपना नाम भेजने का यह ऐतिहासिक मौका नहीं गंवाना चाहते, तो NASA की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करके अपना डिजिटल बोर्डिंग पास जरूर ले लें।

ये भी पढ़ें- Putin Education: कितने पढ़े-लिखे हैं रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन? जानें कितनी हैं डिग्रियां  

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

ट्रेन का हॉर्न vs शेर की दहाड़: कौन ज्यादा दूर तक सुनाई देती है, जवाब जान दंग रह जाएंगे
CBSE Counseling 2026: बोर्ड छात्रों के लिए IVRS और टेली-काउंसलिंग सर्विस शुरू, जानें कैसे लें मदद