
एजुकेशन डेस्क। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की से कक्षा 9वीं से 12 तक के कोर्स में कुछ बदलाव किया गया है। बोर्ड की ओर से अब इन क्लास के सेलेबस में कुछ महान व्यक्तित्व की बायोग्राफी को भी शामिल किया है। कोर्स में अब देश के पहले पीएम पंडित जवाहर लाल नेहरू, हिंदुत्व विचारक वीडी सावरकर की बायोग्राफी को शामिल किया गया है।
इसके साथ ही 9वीं से 12 तक की बुक में मराठा राजा छत्रपति शिवाजी और आदिवासी नेता बिरसा मुंडा, युवाओं की इंसपिरेशन स्वामी विवेकानन्द, आर्य समाज संस्थापक स्वामी दयानंद सरस्वती और फ्रीडम फाइटर पंडित श्रीराम शर्मा के बारे में भी जानने का मौका मिलेगा।
ये भी पढ़ें UP Board 11th Syllabus 2023-24: बोर्ड की वेबसाइट पर हर सब्जेक्ट की पीडीएफ, यहां से करें डाउनलोड
यूपी बोर्ड के कोर्स में 11 नेताओं की बायोग्राफी शामिल
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद सेक्रेटरी दिव्यकांत शुक्ला की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक कक्षा 9 से 12वीं तक के मॉरल साइंस के कोर्स में 11 नेताओं की बायोग्राफी शामिल की गई है। 27,000 से अधिक स्कूलों में कक्षा 9 से 12 में पढ़ने वाले एक करोड़ से अधिक छात्र-छात्राएं अब इनके बारे में पढ़ेंगे। 2023-24 एकेडमिक इयर से ये कोर्स में शामिल कर लिए जाएंगे।
ये भी पढ़ें NEP Big Decision: टीचर बनने के लिए NEP ने नियमों में किया बदलाव, जानें क्या होगी मिनिमम क्वालिफिकेशन
साइंस एंड टेक्नोलॉजी समेत योग भी यूपी बोर्ड के कोर्स में
साइंस और टेक्नोलॉजी की फील्ड से भी कई टॉपिक्स को कंप्यूटर कोर्स में शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि बोर्ड ने कक्षा 9 से 12 तक के कोर्स में नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) को भी एक सब्जेक्ट के तौर पर शामिल किया है। 9वीं के कोर्स में सूर्य नमस्कार, आसन, मुद्रा और प्राणायाम शामिल किया गया है। अष्टांग योग के बारे में भी बताया गया है. मॉरल एजुकेशन, योग और खेल एवं फिजिकल एजुकेशन के पार्ट के तौर पर 50 मार्क्स की रिटेन और प्रैक्टिकल एग्जाम होंगे।
कम्प्यूटर कोर्स में कई टॉपिक्स शामिल
बोर्ड ने 11वीं के कंप्यूटर सेलेबस में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ब्लॉकचेन टेकनीक, डिजिटल क्रिप्टोकरेंसी, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, 3डी प्रिंटिंग और क्लाउड कंप्यूटिंग आदि शामिल किया गया है। 12वीं कक्षा के कंप्यूटर कोर्स में रोबोटिक्स, ड्रोन टेक्नोलॉजी, कोर जावा लैंग्वेज और एडवांस्ड जावा लैंग्वेज शामिल किया गया है।
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi