सार
UP Board 11th Sylabous 2023-24 यूपी बोर्ड 11वीं क्लास के सेलेबस में वर्ष 2023-24 में सेलेबस में बदलाव को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
एजुकेशन डेस्क। यूपी बोर्ड कक्षा 11 क्लास के सेलेबस में वर्ष 2023-24 के नए सत्र के साथ बदलाव हो रहा है। नए सत्र के साथ बोर्ड की ओर से सेलेबस को लेकर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। सेलेबस में किए गए बदलाव कोर्स के महत्वपूर्ण बिंदुओं को और अच्छे से कवर करने के लिए और स्टूडेंट्स को बेहतर शिक्षा के साथ आगे बढ़ने के लिए है।
UP Board 11th Syllabus 2023-24: कोविड के कारण कम किया कोर्स कोविड के कारण कोर्स को सरल कर दिया गया था. ऐसे में कई जरूरी प्वाइंट्स भी स्टू़डेंट्स नहीं पढ़ पाए थे। कोर्स में से कई प्वाइंट्स हटा दिए गए थे। सभी बड़े संस्थानों और शैक्षिक बोर्ड को इस पैटर्न को अपनाना पड़ा था। केवल जरूरी सब्जेक्टस को कोर्स में रखा गया था। ऐसे में इस बार नए सत्र से सेलेबस में चेंज होगा।
ये भी पढ़ें. UttaraKhand Board 10th Toppers list 2023: हाईस्कूल में सुशांत चंद्रवंशी ने किया टॉप, टॉपर्स लिस्ट जारी
यूपी बोर्ड ने सब्जेक्ट्स के लिए सेलेबस जारी कर दिया है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों के लिए प्रदान किया जाता है। कक्षा 9, 10, 11 और 12 उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं। यूपी बोर्ड 11 मैथ्स सब्जेक्ट के सेलेबस को कुछ बढ़ाया गया है जिससे आगे भविष्य में चलकर स्टूडेंट्स को हायर एजुकेशन के दौरान कोई प्रॉब्लम न हो।
यूपीएमएसपी का सेलेबस का पीडीएफ यहां करें डाउनलोड
- स्टू़डेंट्स आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं।
- मेन टास्क बार पर कोर्स सेक्शन खोजें।
- कक्षा 9 से 12 के लिए सब्जेक्ट के नाम के साथ एक खुलेगी। अपने सब्जेक्ट के लिए डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद पीडीएफ आपके सिस्टम में डाउनलोड हो जाएगा. इसे ओपेन कर सेलेबस चेक करें और इसका प्रिंट भी ले सकते हैं।
- इसके बाद भी कोई डाउट हो तो नीचे दिए गे लिंक पर क्लिक करें तो आपको यूपीएसएसपी की सिलेबस शीट मिल जाएगी जिसे आप सब्जेक्ट वाइज देख सकेंगे।