लीक नहीं हुआ यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर, फर्जी आरोपों की जांच करेगी इंटरनल कमेटी

Published : Feb 20, 2024, 03:37 PM ISTUpdated : Feb 20, 2024, 03:42 PM IST
up police paper leak

सार

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के पेपर लीक और वायरल क्वेश्चन पेपर के सभी आरोपों की जांच के लिए एक आंतरिक समिति गठित की है। जानें पूरी डिटेल

उत्तर प्रदेश के अधिकारियों ने यूपी पुलिस कांस्टेबल पेपर लीक की अफवाहों को लेकर साफ कहा है कि कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के क्वेश्चन पेपर लीक नहीं हुए हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित किये जा रहे पेपर, आसंरशीट और दावे फर्जी हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने कैंडिडेट्स को आश्वासन दिया है कि परीक्षा सफलता पूर्वक संपन्न हुई है और पेपर लीक की खबरें अफवाह हैं।

दोनों दिन शांतिपूर्ण संपन्न हुई परीक्षा

डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा है कि परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई है। राज्य के सभी 2385 केन्द्रों पर दोनों दिन और चारों शिफ्ट में परीक्षा के दौरान पुलिस एवं प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी लगातार सभी जिलों का दौरा करते रहे। 17 फरवरी और 18 फरवरी को आयोजित परीक्षा में लगभग 48 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे।

 

 

पेपर लीक के आरोपों की जांच के लिए इंटरनल कमेटी का गठन

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने आंतरिक समिति का गठन किया है जो सोशल मीडिया पर कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के पेपर लीक और वायरल क्वेश्चन पेपर के सभी फर्जी आरोपों की जांच करेगी। भर्ती बोर्ड की अध्यक्ष रेणुका मिश्रा के अनुसार सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही फर्जी खबरों को देखते हुए बोर्ड ने एक इंटरनल कमेटी का गठन किया है।

अशोक कुमार सिंह कमेटी प्रमुख

भर्ती बोर्ड की अध्यक्ष रेणुका मिश्रा के अनुसार अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) रैंक के अधिकारी अशोक कुमार सिंह कमेटी के प्रमुख होंगे। उन्होंने कहा कि आगे की कार्रवाई उसी के अनुसार तय की जाएगी। वायरल क्वेश्चन पेपर और आंसरशीट के संबंध में जांच की जाएगी। यह समिति बोर्ड के भीतर है।

परीक्षा से पहले कोई भी पेपर सोशल मीडिया पर अपलोड नहीं हुआ

उन्होंने आगे कहा परीक्षा से पहले कोई भी पेपर सोशल मीडिया पर अपलोड नहीं किया गया था। परीक्षा संपन्न होने के बाद फर्जी सूचना सोशल मीडिया के जरिए फैलाई गई। परीक्षा के बाद वैसे भी क्वेश्चन पेपर कैंडिडेट्स के पास होता है और वे साथ ले जा सकते हैं।

60,244 पुलिस कांस्टेबलों की भर्ती के लिए परीक्षा

बता दें कि यूपी राज्य सरकार पुलिस बल को और मजबूत करने के लिए 60,244 पुलिस कांस्टेबलों की भर्ती के लिए 17 और 18 फरवरी को राज्य के सभी 75 जिलों के 2385 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गईं थी।

कैसा है IIM बोधगया का नया कैंपस? लाइब्रेरी प्रज्ञाता समेत ये फैसिलिटी

अब साल में दो बार बोर्ड एग्जाम, 10th, 12th छात्रों को क्या होगा फायदा?

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

प्रोफेशनल्स व टीचर्स अब आसानी से सीख पाएंगे AI, OpenAI ने लॉन्च किया सर्टिफिकेशन कोर्स
कितनी है धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की फीस, जानिए किस बोर्ड के तहत होती है पढ़ाई?