यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक? अब रिएग्जाम कर रहा ट्रेंड, UPPRPB ने एक्स पोस्ट पर दी यह जानकारी

Published : Feb 19, 2024, 02:34 PM IST
UP Police Paper Leak 2024

सार

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) ने उत्तर प्रदेश कांस्टेबल परीक्षा 2024 के पेपर लीक की अफवाहों को खारिज किया है। वहीं मामले पर विवाद गहराता नजर आ रहा है। लगातार पेपर लीक के स्क्रीनशॉर्ट सोशल मीडिया पर शेयर किये जा रहे हैं।

UP Police Paper Leak 2024:: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के संबंध में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चल रही पेपर लीक की खबर को उत्तर प्रदेश अधिकारियों ने अफवाह बताया है। साथ ही यूपीपीबीपीबी ने भी अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया चैनलों के माध्यम से फर्जी खबरों का खंडन किया और जनता से भ्रामक जानकारी न फैलाने का आग्रह किया। यूजर्स लगातार पेपर लीक का स्क्रीन शॉर्ट सोशल मीडिया परे शेयर कर रहे हैं। वहीं मामले में सपा के अखिलेश यादव ने भी सरकार पर निशाना साधा है। 

अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-'यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 के सभी सत्रों का पेपर लीक होने की खबर सोशल मीडिया पर स्क्रीनशॉट के साथ फैल रही है, जिससे लाखों बेरोजगार युवाओं में आक्रोश का माहौल है। पिछली अन्य परीक्षाओं की तरह इस बार भी रोजगार देने के नाम पर पेपर लीक होने की जो आशंका थी वो सच होकर, समाचारों के रूप में सामने आ रही है।'

287 लोगों की गिरफ्तारी

इससे पहले मामले में डीजीपी प्रशांत कुमार अनुसार राज्य के सभी 2385 केंद्रों पर दोनों दिन और चारों पालियों में परीक्षा शांतिपूर्ण और स्वच्छ तरीके से संपन्न हुई। पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी लगातार सभी जिलों का दौरा करते रहे। लगभग 48 लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए। 60244 कांस्टेबलों की भर्ती के लिए यूपीपीबीपीबी द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा के अंतिम दिन के दौरान महत्वपूर्ण कार्रवाई हुई। अकेले रविवार को इस मामले में 93 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। 15 फरवरी के बाद से नकल रोकने, परीक्षार्थियों, सॉल्वरों, सॉल्वर गिरोह के सदस्यों और पेपर लीक के आरोपी व्यक्तियों को निशाना बनाने के लिए जिला पुलिस और एसटीएफ द्वारा चलाए गए एक ठोस अभियान के तहत कुल 287 गिरफ्तारियां की गई हैं।

यूपीपीआरपीबी की ओर से सोशल मीडिया पोस्ट में कही गई ये बात

यूपीपीआरपीबी पोस्ट में कहा गया है कि प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि बदमाश सोशल मीडिया पर पेपर लीक के बारे में धोखाधड़ी करने और भ्रम फैलाने के लिए टेलीग्राम के एडिट फीचर का उपयोग कर रहे हैं। बोर्ड और यूपी पुलिस इन घटनाओं पर नजर रख रही है और इनके सोर्स की गहन जांच कर रही है। 17 फरवरी की परीक्षा के पेपर के कथित लीक के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर व्यापक अटकलों के बीच बोर्ड की प्रतिक्रिया आई। जिसमें यूर्जस कथित गड़बड़ी का स्क्रीनशॉट शेयर कर फर्जी दावा कर रहे थे।

 

 

सोशल मीडिया पर अब रिएग्जाम का कराया जा रहा ट्रेंड

यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा पेपर लीक मामले को लेकर अब सोशल मीडिया साइट एक्स पर #UP_Police_Reexam भी ट्रेंड कराया जा रहा है। बता दें कि यूपी पुलिस में 60,244 पुलिस कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए 17 और 18 फरवरी को प्रदेश के सभी 75 जिलों के 2,385 सेंटर पर परीक्षा आयोजित की गई। इस परीक्षा के लिए कुल 48,17,441 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।

ये भी पढ़ें

राधिका मर्चेंट या श्लोका मेहता, अंबानी बहूओं में ज्यादा पढ़ी-लिखी कौन?

योगी आदित्यनाथ देश के दूसरे सबसे पॉपुलर CM, जानें टॉप पर कौन?

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

प्रोफेशनल्स व टीचर्स अब आसानी से सीख पाएंगे AI, OpenAI ने लॉन्च किया सर्टिफिकेशन कोर्स
कितनी है धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की फीस, जानिए किस बोर्ड के तहत होती है पढ़ाई?