इस साल यूपी बोर्ड की परीक्षा में 58,85,745 छात्र-छात्राएं शामिल हुए हैं। क्लास 10th में 31,26,789 और 12th में 27,69,258 छात्रों ने परीक्षा दी है। रिजल्ट के बाद टॉपर्स को सरकार लैपटॉप और एक लाख रुपए का इनाम देगी।
करियर डेस्क : यूपी बोर्ड के रिजल्ट का इंतजार खत्म हो गया है। एक बार फिर छात्राओं ने बाजी मारी है। हाईस्कूल में 89.78 प्रतिशत और 12वीं में 75.52 छात्र पास हुए हैं। क्लास 10th और 12th में एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है। 93.34 प्रतिशत छात्राएं और 86.64 छात्र पास हुए हैं। वहीं, 12वीं में 69.34 परसेंट लड़के और 83.00 प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं। छात्र आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in, upresults.nic.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं। 10 साल बाद यूपी बोर्ड ने इतनी जल्दी रिजल्ट जारी किया है। इस बार 58 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं बोर्ड एग्जाम में शामिल हुए।
यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं टॉपर्स लिस्ट
यूपी बोर्ड का रिजल्ट आ गया है। टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी गई है। एक बार फिर लड़कियां अव्वल हैं। छात्रों के मुकाबले उनका रिजल्ट काफी बेहतर है। इस बार हाईस्कूल में प्रियांशी सोनी और इंटर में शुभ छापरा टॉपर बनी हैं। प्रियांशी सोनी को 600 में 590 अंक मिले हैं। उनका रिजल्ट 98.33 प्रतिशत है। वह सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कालेज महमूदाबाद सीतापुर की स्टूडेंट्स हैं।
UP Board 10th-12th Result 2023 पांच स्टेप में चेक करें
यूपी बोर्ड रिजल्ट वेबसाइट के अलावा यहां देखें
यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं क्लास का रिजल्ट वेबसाइट के अलावा डिजिलॉकर या SMS के जरिए भी देख सकते हैं।डिजिलॉकर पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉगइन करने के बाद यूपी बोर्ड टैब पर जाकर रोल नंबर भरकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
UP Board Result 2023 Live Updates
UP Board Class 10th-12th Result मोबाइल पर पाएं
इसे भी पढ़ें
UP Board Result 2023: जानें कब होगी कंपार्टमेंट परीक्षा, फेल होने पर मिलेगा एक और मौका